भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) जालोर टीम ने मंगलवार को पाली में कार्रवाई करते हुए पटवारी कमल किशोर हल्का–पाली-द्वितीय, जिला पाली और उसके दलाल चिकू राम सांसी को परिवादी से तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ट्रैप के पश्चात एसीबी की टीम द्वारा आरोपित पटवारी के पाली स्थित निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी में बारह लाख बीस हजार रुपये से अधिक की नकदी, सोना-चांदी एवं बेशकीमती परिसंपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जालोर टीम द्वारा परिवादी की शिकायत पर कमल किशोर पटवारी सहित उसके दलाल चिकू राम सांसी तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। ट्रैप के पश्चात एसीबी पाली-द्वितीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिपाल चौधरी के नेतृत्व में टीम ने आरोपित पटवारी कमल किशोर के निवास आशापुरा नगर खोड़ेपुरा बालाजी रोड पाली एवं सूर्य नगर पाली की तलाशी ली गई।
ये भी पढ़ें – अब यही बचा था! टीपू सुल्तान के नाम पर मुंबई में बवाल, विरोध में उठे स्वर… ये है प्रकरण
इस तलाशी में 12 लाख 20 हजार रुपये से अधिक की नगदी, करीब 150 ग्राम सोना, 150 ग्राम चांदी के आभूषण और करोड़ों रुपये बाजार मूल्य की बेशकीमती परिसंपत्तियों यथा पाली शहर में दो आवासीय मकान, कृष्णा नगर पाली में दो आवासीय भूखण्ड, कृषि भूमि, बैंकों में एफडी.,बचत खातों में जमा, एल.आई.सी. एवं म्यूचुअल फंड में निवेश के दस्तावेज मिले हैं।
Join Our WhatsApp Community