प्रयागराज में चुनावी सभा, मुख्यमंत्री योगी ने अपराधियों को दिए कड़े संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 मई को महापौर उम्मीदवार गणेश केसरवानी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज व्यापारी व्यापार कर सकता है, बेटियां स्कूल जा सकती हैं। प्रदेश के युवाओं के हाथों में टैबलेट है।

184

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 मई को महापौर उम्मीदवार गणेश केसरवानी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र में जातिवादी, तुष्टीकरण और विकास विरोधी मानसिकता से बाहर आकर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ कार्य हो रहा है। आज प्रदेश में कर्फ्यू और दंगा नहीं होता। अपराधियों पर ऐसी कठोर कार्रवाई होती है कि वह गले में तख्ती लटकाए घूम रहा है। आज व्यापारी रंगदारी नहीं देता बल्कि उसके लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज व्यापारी व्यापार कर सकता है, बेटियां स्कूल जा सकती हैं। प्रदेश के युवाओं के हाथों में टैबलेट है। उसकी प्रतिभा का लाभ प्रदेश के साथ देश को भी मिल रहा है। जो लोग युवाओं के हाथों में तमंचा थमाते थे, उनकी दुर्गति सब देख रहे हैं।

प्रयागराज चंद्रशेखर आजाद और महामना मदन मोहन मालवीय की भी धरती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पवित्र पावन धरा प्रयागराज चंद्रशेखर आजाद और महामना मदन मोहन मालवीय की भी यह धरती रही है। राम चरित मानस में संत तुलसी दास जी ने कहा है कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा। यह पंक्ति आज भी चरितार्थ हो रही है। प्रकृति अपने हिसाब से संतुलन बना लेती है। प्रयागराज की धरती पर भी ऐसा देखने को मिला। जो भी माफिया गरीब की सम्पत्ति पर कब्जा करेगा, डबल इंजन की सरकार ऐसे ही कार्रवाई करती रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 के कुंभ के लिए कार्यकर्ताओं से की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब 2025 में कुम्भ आए तो हमारा सामान्य कार्यकर्ता महापौर के रूप में उसका नेतृत्व करे। प्रयागराज की धरती कभी सात्विक प्रवृत्ति को निराश नहीं करती। मुझे पूरा भरोसा है कि गणेश केसरवानी को आपका आशीर्वाद मिलेगा। ऐसा होना भी चाहिए। जब किसी जमीनी कार्यकर्ता को आगे किया जाता है तो अन्य कार्यकर्ताओं के सृजन का एक माध्यम भी बनता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती शक्ति की वजह से दुनिया की हमारे देश के प्रति नजरिया बदला है। मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने एक-एक नागरिक के जीवन को सुदृढ़ करने का काम किया है। गरीबों के लिए जनधन खाते, सालाना स्वास्थ्य बीमा, उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया जाता है। 80 करोड़ गरीबों को राशन दिया गया। भाजपा ने कभी भी मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया। इसके साथ ही प्रयागराज नगर निगम में मेयर से लेकर पार्षदों को जिताने की अपील की।

याद रखिए मोदी योगी और कमल का फूल : केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। आप सब ने देखा है कि प्रदेश में कैसे अपराधी आतंक मचाए थे। भ्रष्टाचार व्याप्त था। विकास का नजर अंदाज किया जा रहा था। अब अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है। प्रदेश में सिर्फ विकास, विकास और विकास ही हो रहा है।

ये नेता रहे मौजूद
इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री व विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह समेत अन्य नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने भाजपा के मेयर उम्मीदवार गणेश केसरवानी और पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों को जिताने की अपील की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.