इस राज्य में ठाकरेशाही है। मंत्रालय से मनपा तक शिवसेना का कब्जा है। मंत्रालय में पिता के मंत्रिमंडल में पर्यावरण मंत्रालय संभालनेवाले मंत्रीजी अब मनपा नगरसेवकों की क्लास ले रहे हैं। इस लेकर खुसुर-फुसुर शुरू हो गई है कि मनपा में अब ‘आदित्योदय’ हो गया है।
इन दिनों सह्याद्री अतिथि गृह में पर्यावरण मंत्री की आवाजाही काफी बढ़ गई है। मंत्रालय में सीनियर ठाकरे राज्य को चला रहे हैं तो सह्याद्री अतिथिगृह में जूनियर ठाकरे नगरसेवकों की पाठशाला चला रहे हैं। आदित्य सर की क्लास में क्षेत्रवार सभी नगरसेवकों की क्लास लग रही है। इसमें उनके कार्यों का ब्यौरा, उनकी योजना, वॉर्ड में अन्य दलों की स्थिति आदि की जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा वॉर्ड में नगरसेवकों द्वारा प्रस्तावित विकास कार्य राज्य सरकार या अन्य विभागों की मंजूरी के लिए न रुके इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मिशन 2022 में लगी शिवसेना
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार शिवसेना राज्य और मुंबई मनपा दोनों तरफ अपनी मजबूती बनाए रखना चाहती है। इसी क्रम में आदित्य ठाकरे 2022 के मनपा चुनावों के लिए शिवसेना को तैयार कर रहे हैं। यह चुनाव विकास कार्यों के बल पर लड़ा जाएगा। इसलिए राज्य सरकार की कुंजी हाथ में रहते नगरसेवकों के कार्यों के लिए लगनेवाली मंजूरियों को तत्काल दिलाने और सरकार से अन्य मदद दिलाकर तुरंत विकास कार्यों को पूरा करने की कोशिश में आदित्य ठाकरे हैं। शिवसेना नेताओं के अनुसार यह प्रयत्न पार्टी को यश दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रिपोर्ट कार्ड पर मिलेगा अगला टिकट
सह्याद्री अतिथिगृह में होनेवाली इन बैठकों में कार्यों का लेखजोखा लिया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें आगे विकास कार्य किस प्रकार करना है इसके लिए निर्देश भी दिये जा रहे हैं। नगरसेवकों के कार्यों का लेखाजोखा लेने के लिए अभी और भी दौर होंगे। जिसमें आदित्य सर सबकी परीक्षा लेंगे और मनपा चुनावों के समय टिकट देने में इसका रिपोर्ट कार्ड काम आएगा।
Join Our WhatsApp Community