राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अफगान दूतावास (Afghan Embassy)ने एक अक्टूबर से भारत (India) में अपना परिचालन बंद (Close) करने की घोषणा की है। अफगान दूतावास ने 30 सितंबर की आधी रात बाद इसकी आधिकारिक घोषणा एक्स हैंडल पर तीन पेज का बयान जारी कर की।
संसाधन और कर्मचारियों की कमी
बयान में कहा कि वह ‘मेजबान सरकार से समर्थन की कमी’, अफगानिस्तान के हितों की अपेक्षाओं को पूरा करने में विफलता, संसाधन और कर्मचारियों की कमी चलते एक अक्टूबर से अपना परिचालन बंद कर रहा है। दूतावास ने परिचालन बंद करने पर खेद जताया है। बयान में कहा गया है कि हम बेहद दुख, अफसोस और निराशा के साथ नई दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास का परिचालन बंद करने के फैसले की घोषणा करते हैं।
अफगान दूतावास ने कहा है कि हमने मेजबान देश को मिशन के संरक्षक अधिकार के हस्तांतरण तक अफगान नागरिकों के लिए आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर मिशन के सभी संचालन को बंद करने का कठिन निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें – स्वच्छ भारत अभियान देश की सामूहिक जिम्मेदारीः Narendra Modi
Join Our WhatsApp Community