अफगानिस्तान से भारत लौटे हिंदू सिखों का दर्द असहनीय है। भारत ने ऐसे समय में आपात वीजा जारी करके उन्हें भारत वापस लाया है, जब इस्लामी देश भी अफगानी मुसलमानों को अपने यहां शरण देने से इन्कार कर चुके हैं। अपना सबकुछ गंवानेवाले हिंदू सिखों को अब भारत के संशोधित नागरिकता कानून से भी आशाएं हैं।
अफगानिस्तान से लौटे हिंदू सिख भारत को धन्यवाद कह रहे हैं। केंद्र सरकार के प्रयत्नों के लिए भारतीय सिख समुदाय भी आभार प्रकट कर रहा है। इस्लामी आतंक के साए में अपना सबकुछ खोनेवाले हिंदू, सिख व इस्लामी देशों में रहनेवाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून लाया था। जिसका महत्व अब अफगानिस्तान की परिस्थिति को देखते हुए लोगों को समझ में आ रहा है। जो लोग अफगानिस्तान से लौटे हैं उन्होंने अपने दर्द सुनाए हैं…
धन्यवाद भारत
अफगानिस्तान में अपना सबकुछ गंवानेवाले हिंदू सिख जब काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका दर्द असहनीय था। अपनी शीर्ष ग्रंथ को सिर पर लिये इन सिखों ने भारत द्वारा दी जा रही मानवीय सहायता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।
#Update : 46 Afghan Sikh brothers reached #Kabul airport carrying saroop of Sri Guru Granth Sahib along with them on way to #Delhi. https://t.co/pmAlLv2tw8 pic.twitter.com/qcO4tKiJsX
— 🅳🅰🆁🆁🅴🅽 🆂🅸🅽🅶🅷 🆅🅸🆁🅺 (@DarrenVirk) August 23, 2021
बीस साल का बनाया सबकुछ खत्म हो गया
अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा लुटने के बाद हिंदू सिखों के दुखों का पहाड़ बहुत बड़ा है, इसका एक दृश्य देखने को मिला नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर। अफगानिस्तान संसद के सदस्य नरेन्दर सिंह खालसा पहुंचे। वहां उनसे स्थिति जानने के लिए पत्रकार पहुंचे थे जिनके प्रश्नों पर उनके आंसू टपकने लगे। नरेन्दर सिंह के पिता अवतार सिंह जलालाबाद में हुए 2018 के आतंकी हमले में मारे गए थे।
Heartbreaking. Afghan Member of Parliament Narender Singh Khalsa breaks down after landing in India. He along with 23 Afghan nationals was rescued in an Indian Air Force C-17 aircraft. His father Avtar Singh was killed in a 2018 terror attack in Jalalabad. pic.twitter.com/UMob4xoiH3
— 𝐁𝐡𝐚𝐛𝐚𝐧𝐢 𝐒𝐚𝐧𝐤𝐚𝐫 𝐉𝐞𝐧𝐚 🇮🇳 (@Bhabanisankar02) August 22, 2021
सांसद बोली धन्यवाद भारत
अफगानिस्तान संसद के सदस्य अनारकली होनारयार को भारत लाया गया है। उन्होंने काबुल के भारत की यात्रा में एक वीडियो के माध्यम से भारत सरकार की आभार माना है।
NEW: Afghan Senator Dr. Anarkali Kaur Honaryar @DrAnarkaliH thanks Indian Prime Minister @narendramodi, Indian External Affairs Minister @DrSJaishankar for rescuing her and other Afghan Sikh minority members from Kabul tonight. She confirms that she is on way to New Delhi. pic.twitter.com/2wQuNWCDln
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 21, 2021
भारतीय सिख समुदाय ने भी की सराहना
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्र सरकार का आभार माना है। उन्होंने बताया की जिन लोगों को भारत लाया जा रहा है, वे सभी परेशान थे, उनका यहां स्वागत है।
Join Our WhatsApp CommunityBig Update: 3 holy Swaroop of Sri Guru Granth Sahib Ji & 46 Indian passport holders to arrive in India today
We thank Gov of India & PM @narendramodi Ji for helping Hindus & Sikhs stuck in Afghanistan. We are in touch with minority people in Kabul who wish to be evacuated @ANI pic.twitter.com/m9paTzIMUv— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 23, 2021