G-20 Summit: जो बाइडेन से द्विपक्षीय मुलाकात के बाद पीएम मोदी बोले- हमारी दोस्ती दुनिया के लिए अहम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के भारत पहुंचने पर उनकी और पीएम मोदी की मुलाकात और फिर द्विपक्षीय बैठक हुई।

291

नई दिल्ली (New Delhi) में जी20 सम्मेलन (G20 Conference) शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के बीच द्विपक्षीय बैठक (Bilateral Meeting) हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास पर राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल (Delegation) का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच कुल पैंतालीस मिनट तक द्विपक्षीय वार्ता हुई।

प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के सात प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद जो बाइडेन मौर्या होटल के लिए रवाना हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम सात बजे दिल्ली उतरने के बाद सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे और द्विपक्षीय बैठक की।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, राज्य सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

बाइडेन से मुलाकात सार्थक रही: पीएम मोदी
मुलाकात और बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे बीच बैठक सार्थक रही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी और जो बाइडेन की मुलाकात बेहद अहम रही। हमारी दोस्ती दुनिया के लिए बहुत अहम है। हम भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाएंगे।

9 और 10 सितंबर को पीएम की बैठक का शेड्यूल
9 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं से मुलाकात करेंगे। वहीं 10 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ लंच और मुलाकात का कार्यक्रम है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.