महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि हिजाब को लेकर प्रदेश में कोई भी आंदोलन न करें, राज्य में शांति बनाए रखें। गृहमंत्री ने पुलिस प्रशासन को हर जिले में सतर्क रहने का आदेश जारी किया है।
गृहमंत्री ने 10 परवरी को पत्रकारों को बताया कि हिजाब मामला कर्नाटक में हुआ है। इस मामले को लेकर देश में अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र की शांति भंग करने का प्रयास किसी भी कीमत पर ठीक नहीं होगा।
गृह मंत्री ने की यह अपील
दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि हर पालक , हर मां-बाप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता है। इसलिए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा की ओर ही सभी नागरिकों को ध्यान देना चाहिए। अपने बच्चों को बेहतर जीवन देने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है, इसलिए बच्चों को सिर्फ पढ़ाई की ओर ध्यान देने में अपनी जिम्मेदारी का वहन करें। गृहमंत्री ने पुलिस को हर जिले में हिजाब के बारे में लोगों से संपर्क कर उन्हें समझाने का प्रयास करने का भी आदेश दिया है।
कर्नाटक की आग महराष्ट्र
बता दें कि हिजाब को लेकर महाराष्ट्र के नेता अलग-अलग वक्तव्य कर रहे हैं लेकिन गृहमंत्री ने सभी को प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच कर्नाटक में घटी घटना का असर महाराष्ट्र में भी पड़ता दिख रहा है। नासिक के मालेगांव शहर में 11 फरवरी को हिजाब दिवस मनाने की घोषणा की गई है। इस दिन सभी महिलाएं बुर्का पहनेंगी। इस बीच पुलिस राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठा रही है।