Delhi Municipal Corporation: ‘आप’ की शिक्षा क्रांति के दावों के बीच दिल्ली नगर निगम ने सर्वश्रेष्ठ छात्रों को दिया झटका, भाजपा ने की आलोचना

आम आदमी पार्टी के शिक्षा क्रांति के दावे लगातार खोखले साबित हो रहे हैं, जहां दिल्ली सरकार के स्कूलों के नौंवी से बारहवीं कक्षा के गिरते नतीजे पोल खोल रहे हैं।

342

Delhi Municipal Corporation: आम आदमी पार्टी के शिक्षा क्रांति के दावे लगातार खोखले साबित हो रहे हैं, जहां दिल्ली सरकार के स्कूलों के नौंवी से बारहवीं कक्षा के गिरते नतीजे पोल खोल रहे हैं।

पुरस्कार प्रोत्साहन राशि देना किया बंद
इस बीच दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में गिरती छात्रों की संख्या, गत सप्ताह 60 स्कूलों का जबरन मर्जर, छात्रों को वर्दी वितरण में देरी के बाद अब सामने आया है कि दिल्ली नगर निगम ने इस वर्ष अपने स्कूलों में वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं के तीन सर्वश्रेष्ठ छात्रों को दी जाने वाली पुरस्कार प्रोत्साहन राशि देना भी बंद कर दिया है। पिछले वर्ष तक दिल्ली नगर निगम अपने सभी 1534 स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक हर कक्षा में प्रथम तीन स्थान पाने वाले सर्वश्रेष्ठ छात्रों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट एवं राशि देता था, जो इस वर्ष नही दी गई है।

छात्र-शिक्षक निराश
नगर निगम शिक्षा विभाग हर स्कूल की हर कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को रुपए 150, दूसरे स्थान पर 125 एवं तीसरा स्थान पाने वाले को 100 रुपए की पुरस्कार प्रोत्साहन राशि हर वर्ष जुलाई में देता रहा है, पर इस वर्ष यह अभी तक नहीं दी गई है। इससे छात्रों के साथ ही शिक्षक भी निराश हैं।

78th Independence Day: राज्य की सांस्कृति में झलकती है अरुणाचल के लोगों की देशभक्तिः प्रधानमंत्री मोदी

कुल 11 लाख 55 हजार की राशि
दिल्ली बीजेपी ने इस संदर्भ में महापौर डा. शैली ओबरॉय से मांग की है कि नगर निगम अविलंब इस प्रोत्साहन राशि का फंड स्कूलों को जारी करे। यह फंड कुल 11 लाख 55 हजार है, पर नगर निगम स्कूलों के गरीब छात्रों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.