Agniveer: अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने की यह घोषणा

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति एवं समृद्धि के नित नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर होने वाला रिफार्म अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

94

Agniveer: मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 26 जुलाई (शुक्रवार) को कहा कि अग्निवीर (Agniveer) जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस (Uttar Pradesh Government Police) और पीएसी भर्ती (PAC recruitment) में इन नौजवानों को प्राथमिकता (priority to youth) के आधार पर समायोजित करेगी। उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति एवं समृद्धि के नित नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर होने वाला रिफार्म अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें- Heroes of Kargil: इन वीर जवानों को कारगिल युद्ध में अपनी वीरता के लिए मिला ‘परमवीर चक्र’, जानें क्या था उनका योगदान

राष्ट्रीय सुरक्षा को भी महत्व
लगातार हर फील्ड में पिछले 10 वर्षों में बेहतरीन रिफार्म करके देश की अर्थव्यवस्था को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने और दुनिया में पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी कदम उठाए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को भी उतना ही महत्व देना होगा। योगी ने कहा कि अग्निपथ योजना इसी दृष्टि से आगे बढ़ाई गई है। युवाओं के मन में उत्साह है।

यह भी पढ़ें- Women’s Asia Cup: बांग्लादेश को हराकर महिला टी20 एशिया कप के फाइनल में पंहुचा भारत, रचा यह कीर्तिमान

अनावश्यक व्यवधान पैदा
विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कुछ लोगों के लिए उनकी राजनीति देश से बड़ी हो गयी है। वे देश की कीमत पर राजनीति करना चाह रहे हैं। उनका काम ही है कि रिफार्म वाले, समृद्धि वाले हर कार्य में टांग अड़ाना है। अनावश्यक व्यवधान पैदा करना, गुमराह करना, बयानबाजी करना उनकी नीयत बन गयी है। अग्निवीर को लेकर भी विपक्ष ने लगातार गुमराह करने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें- France: पेरिस ओलंपिक से कुछ घंटे पहले फ्रांस की रेलवे में बड़ी ‘तोड़फोड़’, जानें अब तक क्या हुआ

समायोजन की व्यवस्था
आज अग्निवीर में जहां ट्रेंड युवा भर्ती हो रहे हैं, वहीं अग्निवीर की सेवा पूरा करने के बाद उन्हें सेना में भी अच्छा अवसर प्राप्त होने वाला है। पैरा मिलिट्री, सिविल पुलिस और विभिन्न सेक्टर में भी उनके समायोजन की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा पूरा करके वापस आएंगे तो हम उप्र पुलिस सेवा, पीएसी में इन जवानों को प्राथमिकता देंगे। उनके लिए हम निश्चित आरक्षण की व्यवस्था करेंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.