AIIMS Rewari: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 16 फरवरी को रेवाड़ी (Rewari) में एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखेंगे और उसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने 8 फ़रवरी को विधायकों तथा मंत्रियों के साथ की बैठक में यह जानकारी दी है।
लोकसभा चुनाव की रैली
दरअसल, केंद्र सरकार ने हालिया बजट में रेवाड़ी में एम्स की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एम्स की आधारशिला रखने के 16 फरवरी को रेवाड़ी आएंगे। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गुरुवार 8 फ़रवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायकों तथा मंत्रियों की साथ बैठक में इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर मंथन किया। यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव की रैलियों का आगाज हरियाणा से करेंगे। इससे पहले वर्ष 2014 में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव की पहली रैली रेवाड़ी में ही की थी। रेवाड़ी रैली के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी दक्षिण हरियाणा में अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगी।
प्रधानमंत्री का हरियाणा दौरे
विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल समारोह स्थल की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में भाजपा के शुरू किए जा रहे चलो गांव की ओर अभियान पर रिपोर्ट ली गई है। मुख्यमंत्री के अनुसार 9 व 10 फरवरी को प्रवासी कार्यकर्ता हरियाणा का दौरा करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर विधायकों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले 13 फरवरी को फिर से विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें आज की बैठक को लेकर सभी विधायकों से रिपोर्ट ली जाएगी।
Join Our WhatsApp Community