AIMS BILASPUR: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने 23 फरवरी (शुक्रवार) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) (एम्स) में कई नई सुविधाओं का शुभारंभ किया और ‘विश्राम सदन’ का शिलान्यास किया। इस क्रम में उन्होंने चार करोड़ की लागत से बने 40 हजार लीटर की क्षमता वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट (medical oxygen plant) और 30 करोड़ की लागत से एडवांस्ड रेडिएशन थैरेपी के लिए लगी आधुनिक मशीनरी सहित कई अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे। नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के प्रयासों के चलते एम्स बिलासपुर को कई नई सुविधाएं प्रदान हुई हैं। तीन अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स बिलासपुर का शिलान्यास किया था। पांच अक्टूबर 2022 को विजयदशमी के दिन प्रधानमंत्री ने इस संस्थान का उद्घाटन कर बिलासपुर की जनता को दशहरे का उपहार दिया था। आज चार करोड़ की लागत से बना 40 हजार लीटर की क्षमता वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा का उद्घाटन किया गया है।
Boosting healthcare in Himachal Pradesh.
BJP National President @JPNadda marked his visit to Himachal Pradesh with a focus on healthcare improvement. He not only inaugurated various facilities but also laid the foundation stone for a new “Vishram Sadan” at AIIMS Bilaspur. This… pic.twitter.com/6bht6sKEd8
— BJP (@BJP4India) February 23, 2024
यह भी पढ़ें- Article 15: समानता के सिद्धांत का प्रतीक है अनुच्छेद 15, जानें कैसे?
350 बेड की क्षमता वाले सदन का शिलान्यास
इसी तरह रेडिएशन एन्कॉलोजी में एडवांस्ड रेडिएशन थैरेपी के लिए ₹30 करोड़ की लागत से आधुनिक मशीनरी लगाई गई है और सीटी स्कैन सुविधा शुरू की गई है। आज 350 बेड की क्षमता वाले विश्राम सदन का भी शिलान्यास हुआ है। एम्स बिलासपुर को इन सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए भाजपा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री और ऊर्जा मंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि इन सुविधाओं से पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों के लिए स्वास्थ्य एवं इलाज सुविधा कई गुना बेहतर और आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Ranchi Test: जो रूट के शतक से संभला इंग्लैंड, 7 विकेट पर बनाए 302 रन
व्यक्तिगत अनुभव किया साझा
नड्डा ने कहा कि बिलासपुर में एम्स बनना यहां के स्थानीय लोगों का सपना था और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ये सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा 10 साल में चंडीगढ़ पीजीआई में दस गुना निवेश हुआ है। 25 तारीख को बठिंडा में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा “जब मैं एक युवा छात्र था, तो में कहता था शिक्षा हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है”, लेकिन व्यावसायिक शिक्षा समाज द्वारा दिया गया विशेषाधिकार है।
यह भी पढ़ें- Sandeshkhali Case: संदेशखाली पहुंचा मानवाधिकार आयोग, सुनी लोगों की शिकायतें
एम्स में भर्तियों पर ध्यान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एम्स की भर्ती के लिए बनाई गई नई योजना को छात्रों के मध्य रखते हुए बताया कि एम्स में भर्तियों के समय यह ध्यान रखा जाता है कि सभी एम्स में भर्तियां एक साथ हों। ये भर्तियां इस तरह की जाती हैं कि जिस क्षेत्र का व्यक्ति हो उसे आसानी से उसी के क्षेत्र के एम्स में कार्यरत किया जा सके और क्षेत्रीय असंतुलन न हो। इसके साथ ही पूरे राष्ट्र के एम्स की एक संयुक्त कमेटी बनाई जाए जो मेडिकल क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करना सुनिश्चित करे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार से हिमाचल प्रदेश को लगातार कई सौगातें मिल रही हैं। आपदा में सैंकड़ों करोड़ की राहत राशि देने के अलावा विकास कार्यों के लिए केंद्र उदारता से सहायता राशि उपलब्ध करवा रहा है जिसके लिए हम केंद्र के आभारी हैं।
यह वीडियो भी देखें-