महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में महायुति (Mahayuti) ने शानदार जीत हासिल की है और महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब चर्चा यह है कि महायुति से सीएम (CM) कौन बनेगा? भाजपा समर्थक देवेंद्र फडणवीस को सीएम देखना चाहते हैं और शिवसेना समर्थक एकनाथ शिंदे को, अजित पवार के समर्थक भी उन्हें सीएम पद पर देखना चाहते हैं। सीएम पद को लेकर आज मुंबई (Mumbai) में कई बैठकें होंगी।
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। महायुति की जीत के बाद अब सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि सीएम कौन बनेगा? इसे लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है।
यह भी पढ़ें – Parliament: संसद सत्र पर सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने की ‘ये’ मांग
एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के मुंबई स्थित आवास पर एनसीपी की बैठक चल रही है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में महायुति ने कुल 288 सीटों में से 232 सीटें जीती हैं। अजित पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया है।
महाराष्ट्र में कल हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
महाराष्ट्र में कल नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम कल शपथ ले सकते हैं। यह समारोह राजभवन में होगा।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community