NCP Candidate List: अजित पवार की पार्टी एनसीपी की तीसरी लिस्ट जारी, जानें किसे मिला टिकट?

नासिक की निफाड पिंपलगांव सीट पर मौजूदा विधायक दिलीप बनकर को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दूसरी बार दिलीप बनकर पर भरोसा जताया है।

34

अजित पवार (Ajit Pawar) की पार्टी एनसीपी (NCP) ने रविवार (27 अक्टूबर) विधानसभा उम्मीदवारों (Assembly Candidates) की तीसरी सूची (Third List) की घोषणा की। सुनील तटकरे ने आज चार निर्वाचन क्षेत्रों (Four Constituencies) के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इसमें फलटण, निफाड, पारनेर और गेवराई निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। अजित पवार की पार्टी एनसीपी अब तक 49 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस बीच तीसरी लिस्ट में भी नवाब मलिक (Nawab Malik) के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

उम्मीदवारों की घोषणा
फलटण – सचिन पाटील

निफाड – दिलीप बनकर

पारनेर – काशिनाथ दाते

गेवराई – विजयसिंह पंडीत

दिलीप बनकर के लिए एक और मौका?
नासिक की निफाड पिंपलगांव सीट पर मौजूदा विधायक दिलीप बनकर को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दूसरी बार दिलीप बनकर पर भरोसा जताया है। भाजपा के यतिन कदम ने भी इस सीट पर दावा करते हुए अजित पवार से मुलाकात की थी। पिछले कुछ दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि इस सीट पर महायुति का उम्मीदवार कौन होगा, आज इस पर मुहर लग गई है।

पारनेर में काशिनाथ दाते बनाम राणी लंके
पूर्व जिला परिषद सदस्य काशीनाथ दाते को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पारनेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। महाविकास अघाड़ी की ओर से राणी लंके की घोषणा कर दी गई है और अब पारनेर विधानसभा क्षेत्र में काशीनाथ बनाम राणी लंके का मुकाबला होने जा रहा है, लेकिन महागठबंधन में कुछ नेता अभी भी चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, उनकी भूमिका क्या है? इसी पर अब हर किसी का ध्यान है। (NCP Candidate List)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.