पश्चिम बंगाल में हिंदू महासभा ने अपनी राजनीतिक पारी सक्रिय करने की घोषणा की है। इसके साथ ही पार्टी ने कहा है कि, भारतीय नोट (मुद्रा) से गांधी के स्थान पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की फोटो को लगाया जाना चाहिए। इसका कारण भी बताया है।
हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सभाषचंद्र बोस का योगदान गांधी से कम नहीं था। इसलिए नेताजी का उचित सम्मान आवश्यक है। नेताजी को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका है मुद्रा (नोट) में गांधी के स्थान पर नेताजी की फोटो लगाई जाए।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने किये भगवान बद्री विशाल के दर्शन, की यह कामना
लड़ेंगे चुनाव
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव और लोकसभा चुनाव में हिंदू महासभा अपने उम्मीदवार उतारेगी। इस संबंध में महासभा ने निर्णय कर लिया है। महासभा के इ स निर्णय के बाद तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस समेत भारतीय जनता पार्टी ने भी हिंदू महासभा पर हमला बोला है। वहीं, दूसरी ओर हिंदू महासभा ने अगले कुछ दिनों में अपना चुनावी घोषणा पत्र लाने का ऐलान किया है। बता दें कि, पिछले चुनाव में हिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी ने भवानीपुर से ममता बनर्जी के विरुद्ध चुनाव लड़ा था।