Parliament: संसद सत्र पर सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने की ‘ये’ मांग

बैठक में कांग्रेस ने अडानी और मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की। इसके अलावा विपक्षी दलों ने उत्तर भारत में प्रदूषण और रेल दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की मांग की।

34

संसद (Parliament) का शीतकालीन सत्र (Winter Session) सोमवार से शुरू होने जा रहा है, उससे पहले केंद्र सरकार (Central Government) ने रविवार (24 नवंबर) को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई थी। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए पार्टियों के बीच आम सहमति बनाने की कोशिश की गई।

बैठक में कांग्रेस ने अडानी और मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की। इसके अलावा विपक्षी दलों ने उत्तर भारत में प्रदूषण और रेल दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की मांग की।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: संभल की जामा मस्जिद का सर्वे करने गई ASI Team पर पथराव, उपद्रवियों पर लाठीचार्ज

सत्र में हंगामे के आसार
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, शिवसेना, बीजेडी और अन्य दलों के नेता शामिल हुए। सत्र के दौरान विपक्ष वक्फ संशोधन विधेयक, मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। वहीं, उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर भी विपक्ष केंद्र पर हमला बोल रहा है।

20 दिसंबर तक चलेगा सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार (25 नवंबर) से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और गौरव गोगोई के अलावा टी शिवा, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल शामिल हुए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.