America: गले तक कर्ज में डूबा अमेरिका, निकट भविष्य में बढ़ सकते हैं आर्थिक और राजनीतिक टकराव

कोविड काल की आर्थिक चुनौतियों के समय में अमेरिका की सरकार ने अपने देश वासियों की सुरक्षा के लिए व्यापक रूप में सरकारी प्रोत्साहन योजनाएं संचालित की थी। जानकारी के अनुसार इस दौरान अमरीकी सरकार ने सार्वजनिक ऋण में का काफी तेजी ला दी थी।

289

समृद्धि के मामले में सबसे अग्रणी देश अमेरिका (America) इस समय कर्ज में डूबने के सर्वोच्च मानक (Highest standard of getting into debt) पर पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में राष्ट्रीय ऋण 34 ट्रिलियन डॉलर (national debt 34 trillion dollars) का उच्चतम स्तर दर्ज हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर देश माने जाने वाले अमेरिका का कुल सार्वजनिक बकाया ऋण बढ़कर 34001 ट्रिलियन डॉलर पहुंच चुका है।

राष्ट्रीय डिफॉल्ट को रोकने की नीति ने बढ़ाया कर्ज !
कर्ज के इस रिकॉर्ड आंकड़े तक पहुंचने का कारण उस पहल को माना जा रहा है, जिसके तहत राष्ट्रीय डिफॉल्ट को रोकने के लिए कर्ज सीमा को उठाने की सहमति व्हाइट हाउस और अमरीकी सांसदों ने दी थी। अमेरिका की यह स्थित राजनीतिक टकराव का कारण बन सकती है। क्योंकि रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसदों के बीच इस बाबत काफी मतभेद हैं। रिपब्लिकन प्रशासन के खर्च कार्यक्रमों की ओर ध्यान दिला रहे हैं, तो डेमोक्रेट बड़े नियमों के पक्ष में कर-कटौती को जिम्मेदार ठहराते आ रहे हैं।

कोरोना काल में अमेरिकी सरकार ने चलाई थी कई प्रोत्साहन योजनाएं
कोविड काल की आर्थिक चुनौतियों के समय में अमेरिका की सरकार ने अपने देश वासियों की सुरक्षा के लिए व्यापक रूप में सरकारी प्रोत्साहन योजनाएं संचालित की थी। जानकारी के अनुसार इस दौरान अमरीकी सरकार ने सार्वजनिक ऋण में का काफी तेजी ला दी थी। अमेरिका के इस हालात के मद्देनजर आर्थिक विशेषज्ञ निकट भविष्य में अमेरिका में आर्थिक और राजनीतिक टकराव बढ़ने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – America: स्कूल में गोलीबारी से छठी कक्षा के छात्र की मौत, प्रिंसिपल भी घायल, जानें कौन था हमलावर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.