यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सहायता रोकने के लिए अमेरिका (America) ने तुर्किये, चीन (China) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की 130 कंपनियों और लोगों पर 02 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया।
रूसी खुफिया विभाग से संबंध रखने का आरोप
अमेरिकी वित्त मंत्रालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय ने कहा है कि तुर्किये (Turkey) के नागरिक बर्क तुर्केन और उनकी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। बर्क पर रूसी खुफिया विभाग से संबंध रखने का आरोप है। इसके अलावा चीन और संयुक्त अरब अमीरात की कई कंपनियों पर कथित तौर पर विमानन उपकरण और मशीनें आदि भेजने का आरोप है। इसलिए इनके खिलाफ भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री World Food India 2023 के दूसरे संस्करण का करेंगे उद्घाटन, जानिये क्या है उद्देश्य
Join Our WhatsApp Community