जम्मू कश्मीर में पंचायती चुनाव की सुगबुगाहट के बीच चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर बीआर शर्मा ने 23 सितंबर को ब्लॉक आरएस पुरा एवं सुचेतगढ़ का दौरा कर चुनावी तैयारी का जायजा लिया तथा पंचायती चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों को दिए जा रहे अंतिम रूप के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर एसीडी ग्रामीण विकास विभाग प्रीति शर्मा, एसडीएम आरएस पुरा सीमा परिहार के साथ-साथ ब्लॉक अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे। चुनाव आयुक्त ब्रज राज शर्मा ब्लॉक आरएस पुरा के अधीन आती पंचायत कोटली अर्जुन सिंह में पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों के साथ मुलाकात की और पंचायती चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों को दिए जा रहे अंतिम रूप को लेकर विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मतदाता सूचियां में मतदाता शामिल करने तथा गलतियां दूर करने संबंधी किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी हासिल की। इसके उपरांत चुनाव आयुक्त ने ब्लॉक कार्यालय चकरोई में मतदाता सूचियों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ लोगों से मुलाकात की।
मतदाता सूचियों को दिया जा रहा है अंतिम रुप
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चुनाव आयुक्त बी आर शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में होने वाले पंचायती चुनाव को लेकर मतदाता सूचियों को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है और जिसका जायजा लेने के लिए उन्होंने आज ब्लॉक आर एस पुरा एवं सचेतगढ़ का दौरा किया हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ऊपर आयु वाला कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा जिसका नाम गलत है या फिर अन्य समस्या है तो उसका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो इसके लिए चुनाव आयोग लगातार काम कर रहा है और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है।
युवा मतदाताओं में उत्साह
उन्होंने कहा कि खासकर युवा मतदाताओं में इस प्रक्रिया को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और युवा अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं चुनाव आयुक्त का दौरा पंचायती चुनाव के लिए काफी अहम माना जा रहा है और उनके दौरे से इस बात के संकेत मिलते हैं कि जम्मू कश्मीर में निकाय चुनाव के साथ-साथ पंचायती चुनाव की भी जल्द घोषणा हो सकती है।