लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ चर्चा का 9 अगस्त दूसरा दिन था। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के कई सवालों का जवाब देते हुए मणिपुर हिंसा मामले पर भी बात की। हालांकि, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 9 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई। 9 अगस्त को लोकसभा में चर्चा के दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि यूपीए अच्छा नाम है। गठबंधन का नाम बदलने की क्या जरूरत थी? इसके बाद अमित शाह ने यूपीए पर घोटालों का आरोप लगाया और कहा कि यूपीए 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार में लिप्त है।
शाह ने कहा कि बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला में कौन शामिल था? शाह ने कहा, “उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए ने देश को स्थिर सरकार दी है। मणिपुर मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को परिस्थितिजन्य बताया और कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर सख्त कार्रवाई की है।”
साइबर अटैक से बचने के लिए रक्षा मंत्रालय ने विकसित की ‘माया’, जानिये कैसे करती है काम
मणिपुर पर क्या बोले अमित शाह?
लोकसभा में शाह ने कहा कि 4 मार्च के वायरल वीडियो की घटना शर्मनाक है। लेकिन वो वीडियो मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले क्यों सामने आया। जिसने भी ये वीडियो वायरल किया, उसे ये वीडियो पुलिस को देना चाहिए था। जिस दिन ये वीडियो सामने आया, उसी दिन 9 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वे अब मुकदमे का सामना कर रहे हैं। शाह ने कहा कि यह परिस्थितिजन्य हिंसा है। बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही 9 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा की कार्यवाही 10 अगस्त को सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी।