Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने एकदिवसीय कोलकाता दौरे पर पश्चिम बंगाल भाजपा (West Bengal BJP) को कई बड़े लक्ष्य (target) दिए हैं। उन्होंने राज्य की 42 में से 35 लोकसभा सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ काम करने को कहा है। इसके साथ ही 2026 के विधानसभा चुनाव में राज्य में भाजपा सरकार (BJP government) बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू करने को कहा है।
सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता
नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी इकाई के सदस्यों (IT unit members) की बंद कमरे में बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सीएए को (CAA) लागू करना पार्टी की प्रतिबद्धता है। सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि यह देश का कानून है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह करने का आरोप लगाया।
2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीती 18 सीटें
अमित शाह ने कहा कि भाजपा राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 से अधिक सीटें हासिल करेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बैठक में शामिल एक नेता के मुताबिक अमित शाह ने कहा है कि अगले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करना है। भाजपा सरकार का मतलब घुसपैठ व गौ तस्करी का अंत और सीएए के माध्यम से धार्मिक आधार पर सताये गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना होगा।
यह भी पढ़ें – Jharkhand: बोलेरो से मिले 40 लाख रुपये, युवक हिरासत में
Join Our WhatsApp Community