बिहार (Bihar) में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह (Amit Shah) पांचवीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पिछले साल सितंबर में अमित शाह ने मुस्लिम बहुल इलाके किशनगंज से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। भाजपा (BJP) की नजर उन सभी सीटों पर है जहां जेडीयू (JDU) के सांसद हैं। लखीसराय पहुंचे अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes) का लाभ घर-घर पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू कुछ तो शर्म करो, जिसने तुम्हें गद्दी दी उसी पर सवाल उठा रहे हो।
मंच पर पहुंचते ही अमित शाह ने हाथ जोड़कर मुंगेर की जनता को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन की धरती है। अमित शाह ने कहा कि 2014 में यूपी-बिहार की धरती ने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा सीटें दीं। पिछले चुनाव में 39 सीट आपने जिताईं। आगामी चुनाव में सभी सीटों पर जिताएं…यही कहने आया हूं।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा निर्णय, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जीवनी
पीएम मोदी के नौ साल भारत की सुरक्षा के नौ साल
इसके अलावा शाह के निशाने पर नीतीश कुमार और लालू यादव रहे। उन्होंने जनता से कहा कि वे पलटू बाबू के चक्कर में न रहें। वह मेरी वजह से मुख्यमंत्री बने और अब पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी ने नौ साल में क्या किया। उन्होंने कहा कि पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे हैं कि 9 साल में उन्होंने क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना उठे-बैठे, जिनकी बदौलत वे मुख्यमंत्री बने, उनका भी कुछ लिहाज करें। इन नौ सालों में पीएम मोदी ने बहुत काम किया है। पीएम मोदी के नौ साल गरीब कल्याण, भारत के गौरव, भारत की सुरक्षा के नौ साल हैं।
केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं
उन्होंने केंद्र की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा के नौ साल हो गये। अब किसानों को छह हजार रुपये दिये जा रहे हैं। बिहार के 86 लाख किसानों ने इसका लाभ उठाया है। 33 करोड़ लोगों के घरों तक नल से जल पहुंचाया गया है। मोदी सरकार करोड़ों लोगों को पांच लाख तक इलाज का खर्च दे रही है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 30 लाख लोगों के घरों में शौचालय दिये गये। 37 लाख लोगों को घर दिये गये हैं।
370 हटने के बाद कश्मीर में शांति
अमित शाह ने मंच से पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं। धारा 370 हटनी चाहिए या नहीं। कांग्रेस, जेडीयू, राजद, ममता, डीएमके 70-70 साल तक धारा 370 को हर कोई बच्चे की तरह गोद में खिला रहा था। पीएम मोदी, आपने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, मोदी ने 5 अगस्त को धारा 370 को उखाड़ फेंका और कश्मीर को देश का ताज बनाया। अमित शाह ने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी। अमित शाह ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में एक कंकड़ तक नहीं चला।
नीतीश लालू को बेवकूफ बना रहे
शाह ने केंद्र सरकार के काम को दोहराते हुए यह भी कहा कि नीतीश कुमार लालू को बेवकूफ बना रहे हैं। आज नीतीश पीएम बनने के लिए कांग्रेस का दरवाजा चूम रहे हैं। इसलिए सभी लोग भाजपा विरोधियों को इकट्ठा कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो- राहुल गांधी चिंगारी भड़काने का काम न करें तो बेहतर है: संबित पात्रा
Join Our WhatsApp Community