भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह और सहकारितामंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज तीन राज्यों के चुनावी दौरे (Election Tour) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal), महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) पहुंच रहे हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लोकसभा चुनाव में 400 पार के संकल्प की पूर्ति के लिए जनसभा (Public Meeting) में जनता से भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आह्वान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सुबह साढ़े 11 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा दक्षिण में हेड पोस्ट आफिस से रबींद्र स्टेच्यू तक भाजपा के रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह दोपहर पौने एक बजे रायगंज लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में मतदाताओं से भाजपा उम्मीदवारों के जिताने की अपील करेंगे। शाह शाम 4ः30 बजे महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा अकोला क्रिकेट क्लब में होगी। वह शाम सात बजे कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे। यह रोड शो स्वामी विवेकानंद सर्कल शुरू होगा। इसका समापन फ्रांसिस स्कूल के पास होगा।
यह भी पढ़ें- Weather Updates: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज (मंगलवार) मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां टीकमगढ़, रीवा और सतना जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय के अनुसार जगत प्रकाश नड्डा प्रातः 11 बजे टीकमगढ़ पहुंचेंगे और जिले के राजेन्द्र पार्क में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1ः30 बजे रीवा के एसएएफ ग्राउंड में पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। नड्डा दोपहर तीन बजे सतना के सीएमए ग्राउंड में पार्टी उम्मीदवार गणेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इनमें टीकमगढ़, सतना और रीवा सीट भी शामिल है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community