गुजरात में अमित शाह, जानिये कितना महत्वपूर्ण है उनका ये दौरा

गांधीनगर में 28 अगस्त को होने वाली पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

549

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को गुजरात आएंगे। 28 अगस्त को वे गांधीनगर में पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के मुख्यमंत्री, संघ प्रदेश दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के प्रशासक शामिल होंगे। इस दौरे के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र के कामकाज की समीक्षा बैठक में भी शामिल होंगे।

महत्वपूर्ण है पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक
गांधीनगर में 28 अगस्त को होने वाली पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी। इस बार बैठक में गुजरात के वलसाड जिले के मेघवाल, नगर, रायमल और मधुबन मिलाकर 4 गांवों के संघ प्रदेश दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में समाहित करने के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। इस पर अंतिम चर्चा होने की बात कही जा रही है।

उत्तराखंड पहुंचे भाजपा अध्यक्ष नड्डा, हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

पानी की समस्या सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा
इसके अलावा राज्यों और संघ प्रदेश के बीच पानी की समस्या, शराब और ड्रग्स की घुसपैठ और सीमावर्ती क्षेत्र में मार्ग-परिवहन और चेकपोस्ट आदि महत्व के मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। गुजरात सरकार की मेजबानी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे या उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीश, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और संघ प्रदेश के प्रशासक प्रफुल पटेल मौजूद रहेंगे। इससे पूर्व काउंसिल के मुख्य सचिवों की बैठक हो चुकी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.