केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार (11 अप्रैल) की शाम पुणे (Pune) पहुंचे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और केंद्रीय राज्य मंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने पुणे एयरपोर्ट पर शाह का स्वागत किया। मिली जानकारी के अनुसार, पुणे पहुंचने के बाद शाह ने सीएम और सरकारी अधिकारियों के साथ वहां विकास कार्यों की समीक्षा की।
अमित शाह शनिवार (12 अप्रैल) सुबह 10:30 बजे रायगढ़ (Raigad) के पछाड़ में राजमाता जिजाऊ की समाधि पर जाएंगे। बाद में सुबह 11 बजे वह रायगढ़ किले (Raigad Fort) का दौरा करेंगे। इस दौरान शाह छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बाद में उनकी मौजूदगी में किले में कुछ कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। दोपहर 2 बजे शाह सुतारवाड़ी में सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) के आवास पर जाएंगे। वे तटकरे के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे।
यह भी पढ़ें – Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में दंगाइयों ने फिर मचाया आतंक, BSF तैनात; जानें क्या हो रहा है ‘ममता राज’ में
अमित शाह के स्वागत के लिए रायगढ़ तैयार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले रायगढ़ में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।
#WATCH | Maharashtra | Preparations underway ahead of Union Home Minister Amit Shah's visit to Raigad.
Amit Shah arrived in Pune yesterday and today he will tributes at the memorial of Chhatrapati Shivaji Maharaj at the Raigad Fort on his death anniversary. pic.twitter.com/Z6BVR6EUMP
— ANI (@ANI) April 12, 2025
पालक मंत्री को लेकर विवाद
अमित शाह का दौरा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। दरअसल, रायगढ़ गठबंधन सहयोगियों – शिवसेना, भाजपा और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच विवाद का विषय रहा है। यह मामला जनवरी से ही चर्चा में है, जब उपमुख्यमंत्री शिंदे ने एनसीपी की अदिति तटकरे, जो सुनील तटकरे की बेटी हैं, उनको जिले का पालक मंत्री नियुक्त किए जाने पर आपत्ति जताई थी। बाद में यह मुद्दा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को रायगढ़ और नासिक दोनों के लिए नियुक्तियां रोकनी पड़ीं।
भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी चुनावों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक करेंगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community