पीएम मोदी ने आकाशवाणी को फिर से बना दिया लोकप्रिय, शाह ने की ‘मन की बात’ की तारीफ

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 99वें 'मन की बात' कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में एक भी बात राजनीतिक की नहीं की।

166
Amit Shah praises Mann Ki Baat
पीएम मोदी ने आकाशवाणी को फिर से बना दिया लोकप्रिय

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ‘मन की बात’ देश के हर नागरिक को प्रेरणा देने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में देश के लगभग सभी हिस्से और मुद्दों को लेकर बात की।

लोगों का बढ़ा उत्साह
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रीय कॉन्क्लेव: मन की बात@100 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के छोटे-छोटे प्रयासों को पीएम मोदी ने मन की बात में साझा किया। इससे लोगों का उत्साह बढ़ा। ‘मन की बात’ के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी को फिर से लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया।

एक भी बार नहीं की राजनीति की बात
उन्होंने आगे कहा कि 99वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम पीएम मोदी कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में एक भी बात राजनीतिक की नहीं की। उनकी इस संवाद शैली का पूरा देश कायल है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण से देश को मुक्त कराया। पहले पद्म पुरस्कारों पर राजनीति होती थी, लेकिन आज समाज में अच्छे काम करने वालों को यह पुरस्कार पारदर्शी तरीके से दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का पूर्व की सरकारों पर हमला, विकास और वोटबैंक को लेकर कही ये बात

स्मारक डाक टिकट व सिक्के का विमोचन
शाह ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम 23 भाषाओं और 29 बोलियों सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया की सरकारों ने लड़ाई लड़ी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यह लड़ाई देश की जनता के साथ मिलकर लड़ी, इसलिए हम जीत गए। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 700 लोग और 270 संगठनों के कार्यों को साझा किया। इससे लोगों में कुछ करने की उम्मीद जगी है।

ये भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.