महाराष्ट्र में क्या राजनीतिक ऊठापटक लगेगी लगाम? अमित शाह से करेंगे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भेंट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 26 अप्रैल को नागपुर में हैं। इस दौरान अमित शाह Amit Shah) संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे साथ ही कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे।

160

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार को नागपुर आएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नागपुर पहुंचेंगे। इस भेंट को लेकर राज्य की नजर लगी हुई है, क्योंकि ऐसी खबरें थी कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नाराज हैं। जिसको लेकर वे सतारा में अपने गांव चले गए थे, इसमें खबरें राजनीतिक सत्तांतर को लेकर भी चल रही थीं, लेकिन पिछले पंद्रह दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की दूसरी यात्रा और उसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की भेंट ने हलचल बढ़ा दी है।

बता दें कि, आरएसएस प्रमुख डॉ.मोहन भागवत (Dr.Mohan Bhagwat) 27 अप्रैल को नागपुर में एक कार्यक्रम में साथ रहेंगे। दोनों दिग्गजों के एक ही मंच पर होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अमित शाह (Amit Shah) 26 अप्रैल को नागपुर के जामठा इलाके में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Dr.Mohan Bhagwat) मौजूद रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री का एक महीने में दूसरा नागपुर दौरा
अमित शाह (Amit Shah) का एक महीने में यह दूसरा महाराष्ट्र दौरा है। इससे पहले वह खारघर में महाराष्ट्र भूषण समारोह के लिए मुंबई आए थे। इस बीच अमित शाह (Amit Shah) की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अमित शाह (Amit Shah) 26 अप्रैल की रात नागपुर में भाजपा पदाधिकारियों से मुलाकात करने वाले हैं।

25 अप्रैल से ही पुलिस बल तैनात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ठहरने की व्यवस्था रैडिसन ब्लू होटल में की गई है। इस स्थान पर 25 अप्रैल से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त ने तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। अमित शाह (Amit Shah) की यात्रा के मद्देनजर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने होटल के पूरे इलाके की जांच की। शाह के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी भी लगाई गई है। साथ ही 2 डीसीपी, 50 पुलिस इंस्पेक्टर और 150 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 2000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था मे भी बदलाव किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.