छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के चलते कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति चरम पर है। दोनों पार्टियां जनता से कई नए वादे भी कर रही हैं। इस बीच राज्य के दौरे पर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए भाजपा का घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया।
घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित राज्य बनाएंगे। अमित शाह ने ये भी कहा कि ये हमारा घोषणा पत्र नहीं है, ये हमारे लिए संकल्प पत्र है।
श्री @AmitShah द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मोदी की गारंटी की घोषणा…
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/IPO9aMxv0T pic.twitter.com/DbDNprTfWs
— BJP (@BJP4India) November 3, 2023
यह भी पढ़ें- Delhi में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचा, ग्रैप-3 की पाबंदिया हुईं लागू
‘मोदी की गारंटी’ घोषणापत्र तैयार
घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा कि हमने लाखों लोगों से चर्चा के बाद ‘मोदी की गारंटी’ घोषणापत्र तैयार किया है। शाह ने कहा कि इसमें हमने तय किया है कि हम कृषि उन्नति योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपये होगा। यह एकमुश्त भुगतान किसानों को किया जाएगा।
सीएम भूपेश ने सिर्फ घोटाले किये: शाह
शाह ने आगे सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठा प्रचार करने में पूरे देश में उनका कोई सानी नहीं है। शाह ने कहा कि सीएम ने सिर्फ झूठा प्रचार करके यहां 5 साल तक सरकार चलाई, लेकिन इसमें उन्होंने सिर्फ घोटाले किए।
कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में कानून-व्यवस्था के मामले में भूपेश बघेल सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने 300 से ज्यादा वादे किये थे, जो पूरे नहीं हुए।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community