J&K Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में आज भाजपा के प्रचार में जुटेंगे अमित शाह, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

भाजपा के एक्स हैंडल पर जारी विवरण में बताया गया है कि अमित शाह दोपहर एक बजे पड्डर नगेसली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

56

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में तीन स्थानों पर पार्टी की जनसभाओं (Public Meetings) को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) हो रहे हैं। भाजपा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के एक्स हैंडल पर जारी विवरण में बताया गया है कि अमित शाह दोपहर एक बजे पड्डर नगेसली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को संबोधित करेंगे। यहां उनकी जनसभा गुलमर्ग स्थित छत्तरगढ़ स्टेडियम में रखी गई है। इसके बाद वह किश्तगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। यहां उनकी जनसभा दोपहर ढाई बजे किश्तवाड़ परेड ग्राउंड में होगी। किश्तवाड़ से अमित शाह रामबन विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह यहां के चंद्रकोट में शाम चार बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें – Landslide in Sonbhadra: पहाड़ से रेलवे ट्रैक पर गिरा मलबा, मालगाड़ी के इंजन समेत 2 डिब्बे पटरी से उतरे

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.