गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) रविवार (3 नवंबर) झारखंड (Jharkhand) में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमित शाह आज सबसे पहले सुबह 9 बजे भाजपा (BJP) का संकल्प पत्र (Resolution Letter) जारी करेंगे। इसके तहत भाजपा बिरसा मुंडा (Birsa Munda) की 150वीं जयंती पर 150 संकल्प जारी करेगी। बता दें कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र (Manifesto) को संकल्प पत्र नाम दिया है। घोषणा पत्र जारी करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे घाटशिला के नरसिंहगढ़ में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के लिए प्रचार करेंगे और तीन चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे।
घोषणा पत्र समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें – Mumbai: माहिम सीट पर राज पुत्र अमित ठाकरे की जीत आसान नहीं! इस कारण बढ़ी मुश्किल
2100 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता
बता दें कि 5 अक्टूबर को भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र के पांच प्रमुख बिंदु जारी किए थे, जिसमें गोगो-दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की वित्तीय सहायता, युवाओं को पांच लाख नौकरियां और सत्ता में आने पर सभी के लिए आवास का वादा किया गया था।
सरकारी विभागों में 2.87 लाख रिक्त पद भरे जाएंगे। पहली कैबिनेट बैठक के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी और ‘पांच वादों’ के अनुसार नवंबर 2025 तक 1.5 लाख पद भरे जाएंगे।
कल प्रधानमंत्री मोदी की दो सभाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 4 नवंबर को चुनावी रैलियां करेंगे। पीएम मोदी चाईबासा और गढ़वा में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बोकारो और रांची में भी चुनावी रैलियां आयोजित की जाएंगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community