केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) चार दिन बाद 19 अक्टूबर को फिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे जगदलपुर (Jagdalpur) और कोंडागांव (Kondagaon) में चुनावी सभाएं करेंगे। बस्तर (Bastar) संभाग में पहले चरण में चुनाव होना है। इसे लेकर पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही है।
आपको बता दें कि अमित शाह सोमवार को राजनांदगांव दौरे पर थे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत राजनांदगांव जिले के चार विधानसभाओं के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए चुनावी सभा की। बता दें कि पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान होना है। इन 20 सीटों में बस्तर की सीटें भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- इजरायली हवाई हमले में मारा गया हमास कमांडर, गाजा में छिपा था मोहम्मद
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा ने संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। भाजपा के सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार भी शुरू कर दिया है।
भाजपा पदाधिकारियों ने शुरू की तैयारी
19 अक्टूबर को जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे और इस दिन देश के गृह मंत्री अमित शाह खुद बस्तर में मौजूद रहेंगे। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह 19 अक्टूबर को बस्तर पहुंच रहे हैं। जहां वह भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह लालबाग मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसके लिए भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community