मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजारिया के कथित आपत्तिजनक ट्वीट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। इसे लेकर शिवसेना आक्रामक हो गई है।महाविकास आघाड़ी के अन्य नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए इस मामले में अमृता फडणवीस को भी शामिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि रश्मि ठाकरे की तुलना राबड़ी देवी से की गई। विद्या चव्हाण ने कहा कि अगर फडणवीस की पत्नी से तुलना की जाती तो छवि डांसिंग डॉल जैसी हो जाती। उसके बाद अब अमृता फडणवीस ने विद्या चव्हाण के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
विद्या चव्हाण ने यह कहाः
महाविकास आघाड़ी की प्रवक्ता विद्या चव्हाण का कहना है कि यह अच्छा है कि रश्मि ठाकरे की तुलना रबड़ी देवी से की गई है। एक तरह से उन्होंने भाजपा के महाराष्ट्र सोशल मीडिया प्रभारी जितेन गजरिया का पक्ष लिया। उन्होंने कहा,” अगर उनकी तुलना देवेंद्र फडणवीस की पत्नी से की जाती, तो उनकी छवि डांसिंग डॉल की बन जाती। कम से कम रश्मि ठाकरे की छवि तो खराब नहीं हुई। यह मैं भाजपा को बताना चाहती हूं।”
अमृता फडणवीस ने यह कहाः
अमृता फडणवीस ने विद्या चव्हाण की इस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए उनके खिलाफ मानहानि का दावा किया है। उन्होंने कहा, “विद्या चव्हाण ने मेरी आलोचना की है। इसलिए मैं मानहानि का मुकदमा दायर कर रही हूं। यह महाराष्ट्र की हर प्रतिभाशाली महिला का अपमान है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकती।” अमृता ने कहा, “मैं उनसे इस बारे में बात नहीं करूंगी। इसके लिए उन्हें ट्विटर पर माफी मांगनी चाहिए। अगर वे इस तरह बात करना जारी रखती हैं, तो मैं उनके घर जाऊंगी और उन्हें सिद्धिविनायक का प्रसाद दूंगी।”
Join Our WhatsApp Communityआपल्याच सूनेच्या आणि पुरोगामी स्त्रियांच्या चारित्र्याचा जी करते अपमान,
ती आहे @NCPspeaks नेता विद्याहीन चव्हाण ,
आता कोर्टातच जाऊन साफ करावी लागेल,तिने पसरविलेली सगळी विषारी घाण !@Vidyaspeaks मानहानी notice वाच आणि
सुधार स्वतः ला, मगच मिळेल तुला निर्वाण ! pic.twitter.com/Ydf7Z3aIEy— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) January 7, 2022