Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पूरे भारत में गुस्सा, संघ की रैली में जुटे लाखों लोग

इंदौर में 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में आक्रोश रैली निकाल गई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए।

46

Protest: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 4 दिसंबर को इंदौर और भोपाल में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। जुलूस में हिंदूवादी संगठन, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के अलावा आमजन और व्यापारी समेत सभी वर्ग के लोग शामिल हो अपना विरोध जताया। इन प्रदर्शनों में साहित्यकार, शिक्षक, सेना के पूर्व कमांडर, सेवानिवृत्त अफसर, डॉक्टर, प्रोफेशनल भी शामिल हुए।

इंदौर में 4 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में आक्रोश रैली निकाल गई, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सुबह करीब 10 बजे सभी हिंदू समाज के लोग, संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग लालबाग परिसर में एकजुट हुए। यहां से शुरू हुई आक्रोश रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान रैली में संघ की ओर से ढाई लाख से लोगों के शामिल होने का दावा किया गया। शहर के सभी बाजार ने आधे दिन बंद रखने का समर्थन किया है। बड़ी संख्या में साधु-संत रैली में शामिल हुए हैं। ज्ञापन देने के बाद कलक्ट्रेट चौराहे परजनसभा भी हुई।

जिहादियों को कड़ा संदेश
प्रदर्शन में शामिल पूर्व मंत्री व विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि सनातनी देश भक्त हिंदू समाज ने संदेश दिया है कि जिहादियों अपनी मर्यादा में रहो। वरना ईंट से ईंट बजाना भारत जानता है। रैली में शामिल होने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर अत्याचार हम सहन नहीं करेंगे। इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए अहिल्यानगरी में जनसैलाब सड़कों पर उतरा है। विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि धर्म जीवन का आधार है। इसी आधार पर मानवता टिकी है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वहां की सरकार के खिलाफ भारत का हिंदू सड़क पर उतरा है।

मानव अधिकार के लोगों से सवाल
कलेक्टर चौराहे पर जनसभा में मुख्य वक्ता खगेन्द्र भार्गव ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यहां रैली करने से क्या होगा। यहां रैली करने से बांग्लादेश में सांत्वना उठेगी, अब इंग्लैंड की संसद में भी हिन्दू अत्याचार की मांग उठने लगी है। जहां-जहां हिन्दू है वहां अब आवाज उठेगी, हिन्दू अत्याचार नहीं सहेगा। जैसा तिरंगा और भगवा यहां लहरा रहा है, वैसा ही वहां होगा। भार्गव ने कहा कि कोई अखलाख मरता है, कश्मीर में आतंकवादी मरता है, तो मानव अधिकार आयोग आ जाता है। कसाब और अन्य आतंकवादी पर आंसू बहाने वाले मानव अधिकार के लोग कहां हैं।

भोपाल में भी डिपो चौराहे पर जुटे हजारों लोग
भोपाल में भी 4 दिसंबर को सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर डिपो चौराहे पर धरना दिया। दोपहर करीब दो बजे से भारत माता चौराहा पर लोगों के भारी भीड़ एकत्र हो गई। यहां भगवा ध्वज थामे लोग जय जय श्रीराम के जयकारे लगाते दिखे। धरना स्थल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष समित पचौरी, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।धरना प्रदर्शन के दौरान भोपाल के बाजार आधे दिन बंद रहे। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतरेंगे। कृषि उपज मंडी में व्यापारी अनाज की खरीदी नहीं करेंगे।

Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, कल शपथग्रहण

थोक बाजार भी रहा बंद
भोपाल का थोक दवा बाजार भी पूरी तरह से बंद कर प्रदर्शन में शामिल हुए।भोपाल में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने भी मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखे।सकल हिन्दू समाज के प्रदर्शन को देखते हुए भारत माता चौराहे तक पहुंचने वालें मार्गों पर पुलिस तैनात किया गया है। ट्रैफिक थाना पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान भारत माता चौराहा (डिपो) से जवाहर चौक आने-जाने वाले मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से उक्त मार्ग प्रभावित हुआ है। इसके तहत रैली के दौरान जवाहर चौक, रंगमहल, न्यू मार्केट क्षेत्र में सामान्य यातायात कुछ समय के लिए परिवर्तित मार्गों पर चलाया जा रहा है।देवास में भी निकली रैली

इधर, देवास के क्लब ग्राउंड पर भी हजारों लोग एकत्र हुए। सर्व समाज जिला देवास के बैनर तले क्लब ग्राउंड से रैली निकाल कर लोग जवाहर चौक तक कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.