ओबामा पर हेट टैग!

117

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पुस्तक ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया है। उन्होंने राहुल को नर्वस और जुनून की कमी वाला छात्र बताया है। उनकी इस टिप्पणी पर भारत में घमासान मच गया है। इसे लेकरओबामा सिर्फ ट्विटर पर ही ट्रेंड नहीं कर रहे हैं बल्कि उनसे माफी मंगवाने की भी मुहिम चलाई जा रही है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की । उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके इंटेलिजेंस को लेकर अब कुछ कहने की जरुरत नहीं है। ओबामा ने अपनी पुस्तक में सब कह दिया है। राहुल गांधी को अब पता होना चाहिए कि भारत में उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह वैश्विक हो गया है।

ट्विटर पर ओबामा के खिलाफ गुस्सा
ओबामा की किताब में राहुल गांधी के बारे में की गई टिप्पणी भारतीय शोसल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने ट्विटर पर ओबामा के खिलाफ कैंपेन चला दिया है। वे इसके लिए ओबामा से माफी मांगने का कैंपेन चला रहे हैं।

पुस्तक में राहुल गांधी के बारे में क्या लिखा है
न्यू यॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा में बताया गया है कि राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है,’उनमें एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं,जिसने अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है। वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है, लेकिन उसमें विषय में महारात हासिल करने की योग्यता या जुनून की कमी है।

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का भी जिक्र
ओबामा ने  अपनी पुस्तक में राहुल गांधी की मां और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। सोनिया के साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह समेत दुनिया भर के राजनीतिज्ञों के आलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। उन्होंने लिख है, ‘हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे मे बताया जाता है, लेकिन महिलाओं के सौन्दर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक अपवाद हैं, जैसे सोनिया गांधी।’

17 नवंबर को आएगी बाजार में
ओबाामा की 768 पन्नों की यह पुस्तक 17 नवंबर को बाजार में आने वाली है। अमेरिका के पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने अपने कार्यकाल में दो बार 2010 और 2015 में भारत का दौरा किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.