सुशांत सावंत
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश में थे पांच शीर्ष अधिकारी। इन अधिकारियों में एक महिला अधिकारी भी सम्मिलित है। सूबे के गृहमंत्री का ये बयान आने के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई। लेकिन कुछ ही घंटों में मंत्री जी का मन डोल गया और उन्होंने सफाई दी कि उन्हें प्रेरित किया गया था जिसमें वे वह बोल गए लेकिन, सच्चाई में ऐसा कुछ नहीं है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपना बयान वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कहा ही नहीं। जबकि उन्होंने एक ऑनलाइन समचार माध्यम के साक्षात्कार में खुले तौर पर बताया था कि राज्य के पांच शीर्ष आईपीएस अधिकारी सरकार गिराने की कोशिश में थे जिसे असफल कर दिया गया। इन पांच अधिकारियों में एक महिला अधिकारी भी शामिल है। ये अधिकारी विधायकों को धमकी दे रहे थे कि वे इस्तीफा दे दें अन्यथा उनकी फाइलें अधिकारियों के पास हैं जिस पर कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री के मुंह से निकली यह बात आग की तरह फैली और राज्य में सरकार और अधिकारियों के बीच समन्वय को लेकर सवाल खड़े होने लगे।
पवार की फटकार में लिया यू टर्न
गृहमंत्री अनिल देशमुख का बयान प्रसार माध्यमों के जरिये तेजी से फैल गया। जिसके बाद राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इस पर संज्ञान लिया। हिंदुस्थान पोस्ट से बात करते हुए नाम न छापने की शर्त पर एक नेता ने बताया कि शरद पवार ने अनिल देशमुख को इसके लिए समझाया और आगे कभी ऐसी बयानबाजी न करने की हिदायत दी। पवार ने देशमुख को यह भी समझाया कि इन बातों से प्रशासन और जनता में गलत संदेश जाता है। इस सिलसिले में शरद पवार की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और अनिल देशमुख के साथ बैठक भी हुई थी।
क्या है मुद्दा?
गृहमंत्री अनिल देशमुख का एक ऑनलाइन समाचार एजेंसी ने साक्षात्कार लिया था। जिसमें अनिल देशमुख ने बताया कि महाविकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने के लिए कुछ आईपीएस अधिकारियों ने कोशिश की थी। लेकिन, वो कोशिश समय पर ही निष्फल कर दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ अधिकारी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन कुछ अधिकारी राजनीतिक पार्टियों से नजदीकी बनाकर कार्य कर रहे हैं। इसमें पांच आधिकारी सम्मिलित थे जिसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल है।
इस्तीफा दो नहीं तो खुलेगी फाइल
जिन पांच अधिकारियों पर अनिल देशमुख ने आरोप लगाया है उन्होंने विधायकों को इस्तीफा देने के लिए धमकाया था। आरोपों के अनुसार अधिकारियों ने कहा था कि तुम इस्तीफा दो नहीं तो तुम्हारी फाइल हमारे पास हैं।
सीनियर पवार से लें क्लास
भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड ने अनिल देशमुख के बयान पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि, महिला प्रशासनिक अधिकारी का नाम लेना नेताओं को शोभा नहीं देता। गृहमंत्री अनिल देशमुख को अपनी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से क्लास लेनी चाहिए।