BJP Haryana: हरियाणा भाजपा के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किन चेहरों को मिली जिम्मेदारी

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने पार्टी के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया।

68

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने प्रदेश के 22 जिलों में 27 जिला अध्यक्षों (District President) की नियुक्ति का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने रविवार को प्रदेश में जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया (Election Process) शुरू की थी। जिसमें करीब 800 कार्यकर्ताओं (Workers) ने जिला अध्यक्ष बनने के लिए आवेदन किया था। भाजपा ने रविवार को ही प्रदेश के 22 जिलों का विस्तार करते हुए संगठन (Organization) की दृष्टि से पांच नए जिले शामिल किए थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को भाजपा की प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. अर्चना गुप्ता ने पार्टी के नए जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने प्रदेश में 20 नए चेहरों को संगठन की कमान सौंपी है जबकि रोहतक, रेवाड़ी, जींद, अंबाला, यमुनानगर व हिसार समेत सात जिलों में पुराने नेताओं पर ही भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें – Pakistan: एक और भारत के दुश्मन की अज्ञात लोगो ने की हत्या, जानें कौन था मुफ़्ती अब्दुल बाक़ी नूरज़ई

भाजपा मुख्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार पंचकूला में अजय मित्तल, अंबाला में मंदीप राणा, यमुनानगर में राजेश सपरा, कुरुक्षेत्र में तेजेंद्र गोल्डी, कैथल में ज्योति सैनी, करनाल में प्रवीन लाठर, पानीपत में दुष्यंत भट्‌ट, सोनीपत में अशोक भारद्वाज, गोहाना में बिजेंद्र वाल्मीकि को जिला अध्यक्ष बना गया है।

इसी प्रकार नए जिला डबवाली में रेणु शर्मा, सिरसा में यतींद्र सिंह एडवोकेट, हांसी में अशोक सैनी, हिसार में आशा खेदड़, फतेहाबाद में प्रवीन जोड़ा, भिवानी में वीरेंद्र कौशिक, दादरी में इंजीनियर सुनील, रेवाड़ी में वंदना पोपली, महेंद्रगढ़ में यतेंद्र राव, गुरुग्राम में सर्वप्रिय त्यागी, पटौदी में अजीत यादव, नूंह में सुरेंद्र सिंह पिंटू, पलवल में विपिन बैंसला, बल्लभगढ़ में सोहनपाल सिंह तथा फरीदाबाद में पंकज पूजन रामपाल को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.