Maharashtra: शरद पवार गुट को एक और जोर का झटका, पार्टी और चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग ने सुनाया यह फैसला

जुलाई महीने में एनसीपी पार्टी में फूट पड़ गई थी। तत्कालीन विपक्ष के नेता अजीत पवार ने सत्तारूढ़ महागठबंधन की सरकार में शामिल होकर उप मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली थी।

177

Maharashtra: एनसीपी के शरद पवार गुट को एक और झटका लगा है। चुनाव आयोग ने घड़ी चुनाव चिन्ह अजीत पवार गुट को देने का फैसला दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ ही चुनाव चिन्ह भी अजीत पवार गुट को मिलना शरद पवार के लिए निश्चित रूप से बड़ा झटका है।

सर्वोच्च न्यायालय जा सकता है शरद पवार गुट
चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर शरद पवार गुट के पास एक ही विकल्प बचा है। वह चुनाव आयोग के इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दे सकता है। हालांकि अभी तक शरद पवार गुट की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Delhi: लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार, जानिये कितना गंभीर है आरोप

राज्यसभा के साथ ही लोकसभा में अजीत पवार गुट को होगा लाभ
राज्यसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के इस फैसले से अजीत पवार गुट को काफी राजनीतिक लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी अजीत पवार गुट को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इस फैसले के कारण शरद पवार गुट को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

शरद पवार गुट को बड़ा झटका
बता दें कि एनसीपी में बड़ी फूट पड़ गई थी। इसलिए असली पार्टी कौन-सी है, इसका फैसला चुनाव आयोग को करना था। चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि अजीत पवार गुट ही असली एनसीपी है। चुनाव आयोग का यह फैसला शरद पवार गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अजीत पवार ने कर दी थी बगावत
जुलाई महीने में एनसीपी पार्टी में फूट पड़ गई थी। तत्कालीन विपक्ष के नेता अजीत पवार ने सत्तारूढ़ महागठबंधन की सरकार में शामिल होकर उप मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली थी। उनके साथ पार्टी के अधिकांश विधायक भी गए। शिंदे सरकार में  उनके साथ 7 मंत्रियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद शिवसेना की तरह एनसीपी में भी फूट पड़ गई और ये मामला भी चुनाव आयोग के पास पहुंचा। एनसीपी विभाजन का मामला पिछले छह महीने से चुनाव आयोग के पास लंबित था। इस बीच मामले में चुनाव आयोग के सामने 10 सुनवाई हो चुकी है। इनमें से प्रत्येक सुनवाई में शरद पवार उपस्थित थे।

शरद पवार को तीन विकल्प सुझाने का निर्देश
चुनाव से पहले अजित पवार गुट और शरद पवार गुट की ओर से मांगे गए सभी दस्तावेज पूरे कर दिए गए थे। आख़िरकार अजीत पवार गुट को एनसीपी का पार्टी चिन्ह और पार्टी का नाम दे दिया गया है। अब चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को आगामी राज्यसभा चुनावों में पार्टी के चुनाव चिन्ह और पार्टी के नाम के लिए तीन विकल्प सुझाने का निर्देश दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.