भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति और हिंदुत्व का विरोध करना कांग्रेस की परंपरा है। l यह पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय से ही चल रहा है l प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का यह विरोध कोई नया नहीं है l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूर्व की अमेरिका यात्रा के दौरान तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भगवद गीता भेंट की थी l उस दौरान भी इन लोगों ने विरोध किया था l
अपनी शर्तों पर कायम है गीताप्रेस
उन्होंने कहा कि खुद महात्मा गांधी जी ने गीता प्रेस के कार्य की चिठ्ठी लिखकर तारीफ की थीl गीता प्रेस ने आजतक कोई विज्ञापन नहीं लिया है l वह अपने शर्तों पर आजतक कायम हैं l गीताप्रेस ट्रस्ट ने केवल गांधी शांति पुरस्कार को स्वीकार करने का फैसला किया है, उसके साथ मिलने वाली एक करोड़ की धनराशि को लेने से इंकार कर दिया है।
कांग्रेस के चरित्र का प्रमाण है यह विरोध
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस आज कितना महात्मा गांधी के विचारों के साथ है यह किसी से छुपा नहीं है l इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग सेक्युलर है और आरएसएस संप्रदायिक है l यह कांग्रेस का खानदानी एजेंडा है जोकि पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय से चला आ रहा है l इसलिए मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि गीता प्रेस, गोरखपुर के मुद्दे पर कांग्रेस ने जो चरित्र दिखाया है, वह उनकी भारत, भारतीय संस्कृति, हिंदुत्व और महात्मा गांधी के आदर्शों के प्रति अवमानना का स्पष्ट प्रमाण है।
यह भी पढ़ें – भाजपा सांसद ने कांग्रेस की सोच को बताया माओवादी
Join Our WhatsApp Community