Lok Sabha: लोकसभा में 24 मार्च को पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Former Union Minister Anurag Thakur) ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इनके आइडियल राणा सांगा, छत्रपति शिवाजी और महाराणा प्रताप(Rana Sanga, Chhatrapati Shivaji, Maharana Pratap) नहीं बल्कि बाबर और औरंगजेब(Babur and Aurangzeb) हैं। उनका यह तंज सपा नेता के राणा सांगा पर दिए एक बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है।
मुगलिया सोच के साथ जी रहे हैं कुछ सांसद
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ सांसद क्रबें खोदने का मुद्दा उठा रहे हैं, जबकि वे ही गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं। वे आज भी 17वीं शताब्दी की मुगलिया सोच के साथ जी रहे हैं। राणा सांगा हमारे गौरव और हमारे नायक हैं और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। वोट बैंक की खातिर स्वाभिमान को कितना गिराया जाएगा।
औरंगजेब की क्रब को लेकर उठे विवाद पर भी ठाकुर ने पक्तिंया कहीं। उन्होंने कहा, “जो दरिंदा खा गया अपना पूरा परिवार फ़क्र से, आज शरियाई दीवानों को मोहब्बत है उसकी कब्र से।”
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की बात कही। उन्होंने मध्यम वर्ग को बजट में दी गई टैक्स राहत का जिक्र किया।
Video: पाकिस्तान के अत्याचारों पर फूटा बलूच महिलाओं का गुस्सा, सड़कों पर उग्र प्रदर्शन!
सपा सांसद के बयान का विरोध
वहीं समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में दिए अपने बयान पर आज कहा कि उनका बयान किसी जाति समाज को दुख पहुंचाना का नहीं था। उन्होंने इतिहासिक तथ्य रखा था। यह बताया था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत आमंत्रित किया था। हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांगने से इनकार कर दिया।
इसी बीच आज राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर जोधपुर में विरोध-प्रदर्शन हुआ।
Join Our WhatsApp Community