अजित पवार गुट (Ajit Pawar Faction) के विधायकों (MLAs) की संख्या शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) के विधायकों से ज्यादा दिख रही है। इस वजह से अजित पवार का पक्ष मजबूत दिख रहा है और ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) उनके कब्जे में है। इस बीच अजित पवार ने शरद पवार को लेकर कुछ बातें कही हैं, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
अजित पवार ने कहा, ‘शरद पवार ने मुझे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। चाचा ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) की सीट कांग्रेस (Congress) को दे दी। 2014 में भी चाचा ने भाजपा (BJP) से गठबंधन की बात कही थी। अजित ने कहा, ‘2004 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे। अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता तो आज तक महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता।
अजित पवार का शरद पवार पर तंज
अजित पवार ने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में 75 साल की उम्र वाले नेता भी रिटायर हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को ये बात समझ नहीं आती। शरद पवार ने 2 मई को इस्तीफा दे दिया था। तय हुआ कि सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाना है। हमने स्वीकार कर लिया, लेकिन फिर क्या हुआ इस्तीफा वापस ले लिया।
हर फैसले में शरद पवार का साथ दिया: अजित पवार
अजित पवार ने कहा, ‘मैं जो कुछ भी हूं शरद पवार की वजह से हूं। हर फैसले में शरद पवार का साथ दिया। मैं शरद पवार का पूरा सम्मान करता हूं। शरद पवार अकेले फैसले लेते रहे, मैं उनका समर्थन करता रहा। शरद पवार के कहने पर मैंने सांसदी छोड़ दी थी।
अजित ने कहा कि चाचा के खेमे में मौजूद विधायक भी मेरे साथ हैं। बता दें कि खबर लिखे जाने तक अजित गुट के पास 32 और शरद पवार गुट के पास 18 विधायक हैं। दोनों गुट आज अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें अजित का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
हमें अपना आशीर्वाद दें: अजित
अजित पवार ने कहा कि आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अब भी शरद पवारप्रति सम्मान है। शरद पवार हमें अपना आशीर्वाद दें, लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो।
देखें यह वीडियो- सड़क धंसने से फिसली कार और बाइक, वीडियो आया सामने
Join Our WhatsApp Community