Lok Sabha Elections 2024: जब तक मैं जिंदा हूं, आरक्षण का अधिकार नहीं छीनने दूंगा: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के बिक्रम में एक जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने आरक्षण का मुद्दा उठाया और कहा कि इंडी गठबंधन की योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है।

452

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पटना (Patna) के बिक्रम में भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) रामकृपाल यादव के पक्ष में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए शनिवार (25 मई) को बिहार (Bihar) के इतिहास पर जोर दिया और कहा कि बिहार ने एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण (Reservation) के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। हमारा संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। बाबा साहेब अंबेडकर भी यही कहते थे।

इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। वर्ष 2024 के चुनाव में जब मैंने इन दलों की साजिश का पर्दाफाश किया तो इनकी एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं लेकिन मैं मोदी की गारंटी देता हूं कि अति पिछड़ा, ओबीसी, एससी और एसटी का हक उस समय तक नहीं छीनने दूंगा जब तक मैं जिंदा हूं।

यह भी पढ़ें- UP Crime: पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी की हत्या, घर में बिखरा मिला सारा सामान

मैं एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए संविधान सर्वोपरि है। मैं एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। जब तक जान है लड़ता रहूंगा। सभा में उत्साहित जनता को देखते हुए उन्होंने कहा कि चार जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है। इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि एनडीए की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। चार जून को नया रिकॉर्ड बनेगा। यहां के लड्डू में बड़ी ताकत होती है।

एक घर में रोशनी और हर तरफ अंधेरा: प्रधानमंत्री मोदी
राजद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा ही फैलाया है। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए। तीस साल में इसने एक ही घर में रोशनी की और चारों तरफ अंधेरा किया। दूसरे के बेटे-बेटियों को पूछते तक नहीं है।

देश का पीएम चुनने का इलेक्शन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश का पीएम चुनने का इलेक्शन है। भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो इस दमदार देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पक्ष में वोट देकर मोदी को जीत दिलाने की अपील की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.