प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार (10 जून) को अपने तीसरे कार्यकाल (Third Term) का पदभार (Taking Charge) संभालते ही किसानों को ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किया। इससे 9.3 करोड़ किसानों (Farmers) को लाभ होगा और लगभग 20 हजार करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों (Beneficiaries) के खातों में वितरित किए जा रहे हैं।
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए जाएं वह किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।
शेतकर्यांबाबतची वचनबद्धता !
मा. पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजी यांनी सूत्र स्वीकारताच पहिली स्वाक्षरी केली, ती प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधीचा 17 वा हप्ता जारी करण्यावर.
या 17 व्या हप्त्यात 9.3 कोटी शेतकर्यांच्या खात्यात सुमारे ₹20,000 कोटी जमा होणार आहेत.
धन्यवाद मोदीजी !… pic.twitter.com/WybULjB9J0— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) June 10, 2024
यह भी पढ़ें- Narendra Modi 3.0: मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक आज, ग्रामीणों के लिए 2 करोड़ घरों को मिलेगी मंजूरी!
मोदी सरकार में मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक सीधे प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के तहत वितरित किये गए हैं। यह निर्णय बताता है कि एनडीए सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। वे इस कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के करोड़ों किसानों की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।
सरकार किसानों के लिए हमेशा आगे
फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही पहली फाइल पर हस्ताक्षर किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहेंगे।”
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community