मर्यादा न भूलें उद्धव, आशीष शेलार का पलटवार

उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम की तुलना तरबूज से की, जिस पर भाजपा ने ठाकरे को आड़े हाथ लिया।

324

जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) करीब आ रहा है, महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति (Politics) भी गर्म होती जा रही है। अब तक नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप (Allegations) लगा रहे थे, लेकिन अब कुछ भी बोलने से पीछे नहीं हट रहे हैं। मामला अब इतना बढ़ गया है कि नेता एक दूसरे को धमकी तक दे रहे हैं। आज भाजपा (BJP) ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी दी है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मर्यादा में रहें, यही उनके लिए अच्छा होगा। दरअसल, बीते दिन उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को तरबूज कहा था। इसके बाद से भाजपा भड़क गई है। भाजपा नेता आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने ठाकरे को चेतावनी दी है। आशीष शेलार ने कहा कि भाजपा अपनी मर्यादा कभी नहीं छोड़ती लेकिन अगर उद्धव ठाकरे नहीं मानेंगे तो उन्हें जवाब दिया जाएगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे लगातार सार्वजनिक बैठकें कर रहे हैं, सार्वजनिक बैठक में वह देवेंद्र फडणवीस की बॉडी शेमिंग कर रहे हैं। ठाकरे ने कल हिंगोली की सार्वजनिक सभा में बिना नाम लिए देवेंद्र फडणवीस को तरबूज कहा था। सार्वजनिक सभा में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं किसी के बारे में गलत नहीं कहूंगा। मैंने उनके (उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस) बारे में बोलना बंद कर दिया है।’ वह मेरी बात पर गुस्सा हो जाते हैं।’ मैं पहले भी एक बार उसे कलंक कह चुका हूं, लेकिन दोबारा नहीं कहूंगा।’ मैं सिर्फ ताली बजाना चाहता था, लेकिन अब मैं ऐसा भी नहीं करूंगा क्योंकि अगर मैं कुछ कहने का फैसला भी करता हूं तो वह भ्रमित हो जाते हैं, लेकिन जब राज्य में सूखा पड़ा तो वह जापान चले गए। उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर तंज कसते हुए कहा कि ‘तरबूज के पेड़ को भी पानी की जरूरत होती है।’ उन्होंने आगे कहा, ”मैं ऐसा कुछ नहीं कह रहा हूं जो बुरा लगे।

यह भी पढ़ें- 2024 से पहले दस लाख युवाओं को रोजगार देगी केंद्र सरकार – Nishith Pramanik

उद्धव ठाकरे अपनी मर्यादा न भूलें
उद्धव ठाकरे इस बयान पर आशीष शेलार ने ठाकरे को चेतावनी दी। आशीष शेलार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के लिए अच्छा होगा कि वे अपनी मर्यादा में रहें। भाजपा अपनी मर्यादा कभी नहीं छोड़ती लेकिन अगर उद्धव ठाकरे नहीं माने तो उन्हें जवाब दिया जाएगा। उद्धव ठाकरे की हालत रुदाली जैसी हो गई है, वो हमेशा रोते रहते हैं। शेलार ने आगे कहा कि ठाकरे की हालत शोले के असरानी जैसी हो गई है। वह आगे चलते हैं तो विधायक, सांसद और पार्षद उनके पीछे गायब हो जाते हैं।

देखें यह वीडियो- इसरो में क्यों भावनात्मक हो गए पीएम मोदी?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.