Board on Shop: मीट दुकान(Meat Shop) विषय पर बहस कर रहे “आप” नेता (AAP leader) ने पहले अपनी ही पार्टी के पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान (Punjab Chief Minister Sardar Bhagwant Mann) से पूछे आखिर क्यों पूरे पंजाब में मीट की दुकानों पर झटका या हलाल मीट शॉप (Jhatka or Halal meat shop at meat shops in Punjab) के साथ ही दुकान का नाम भी क्यों लिखवाया जाता है?
दिल्ली भाजपा ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि दिल्ली चुनाव(Delhi Elections) में करारी हार के बाद भी आम आदमी पार्टी नेता बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का सम्मान करने को तैयार नही हैं और जानबूझकर नवरात्र के पवित्र समय पर मीट मुर्गे पर बहस कर समाज के वर्ग विशेष को खुश करने में लगे हैं।
आप नेता को भाजपा प्रवक्ता का करारा जवाब
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की “आप” नेता प्रियंका कक्कड़ को अपने कुतर्क रखने से पहले जानना चाहिए की मीट की दुकानों पर मालिक का कारण छुआछूत नही बल्कि यह स्पष्ट करवाना है की मीट किस पद्धति से कट रहा है क्योंकि मुस्लिम दुकादार हलाल पद्धति से कटा मीट बेचते है जो अधिकांश हिन्दू या सिख नही खाते हैं।
आप नेता को दी सलाह
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की मीट दुकान विषय पर बहस कर रहे “आप” नेता पहले अपनी ही पार्टी के पंजाब के मुख्य मंत्री सरदार भगवंत मान से पूछें आखिर क्यों पूरे पंजाब में मीट की दुकानों पर झटका या हलाल मीट शाप के साथ ही दुकान का नाम भी क्यों लिखवाया जाता है ?
काश, पंजाब जैसे राज्य में शासन कर रही पार्टी के नेता बोलने से पहले इतना ज्ञान रखते कि जो सिख एवं हिन्दू मीट खाते हैं, वह केवल झटका मीट खाते हैं, जबकि मुस्लिम दुकानें हलाल मीट बेचती है। अतः यह आस्था से भी जुड़ा मामला है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की मीट खाना ना खाना और कैसा खाना यह सब किसी व्यक्ति की निजी के साथ साथ धार्मिक आस्था से जुड़ी पसंद है और ऐसे में मीट बेचने का लाइसेंस देने वाले नगर निगम का यह दायित्व है की वह सुनिश्चित करें की मीट किस पद्धति से काटा गया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की बजाय भाजपा पर ऊंगली उठाने के बेहतर होगा कि वह के.एफ.सी. या मैकडोनाल्ड जा कर देखें । वहां स्पष्ट लिखकर बताया जाता है, वह कौन सा मीट बेच रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=mL3ZQIT7mM4