Himanta Biswa Sarma: असम के CM ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, लोकसभा चुनाव के बाद उठा ये मुद्दा

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक जनसभा में असम के सीएम हिमंत सरमा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और सनसनीखेज आरोप भी लगाए।

126
Photo : Social Media

असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देश के प्रधानमंत्री पद (Prime Minister Post) से हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश (International Conspiracy) के तहत लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाने की अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में झूठ फैलाया।

सीएम हिमंत ने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि अगर प्रधानमंत्री ओबीसी हैं तो लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद किसी ओबीसी को क्यों नहीं दिया गया? वह लोगों से सवाल पूछते हैं, लेकिन उनके पास उन्हीं सवालों के जवाब नहीं हैं जो वह पूछते हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें – UP International Trade Show: साढ़े पांच लाख विजिटर्स का रिकॉर्ड स्थापित, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का हुआ सफल समापन

राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं: सीएम सरमा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने सोनीपत, जुलाना और कालका में सभाएं कीं, उन्होंने कहा कि प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है और भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी सभी रैलियों में संविधान की कॉपी लेकर घूमते थे। अब संविधान कहां गया? अब वह यह नहीं कहते कि संविधान खतरे में है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पेंशन और अग्निवीर योजना की बात की थी, लेकिन अब वह इनके बारे में बात नहीं करते। अब वह कहते हैं कि वह आरक्षण खत्म करने के पक्ष में हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.