स्त्री वर्ग में शिक्षा के प्रसार के लिए एक नई योजना आई है जिसके अनुसार स्कूल आनेवाली छात्राओं को प्रतिदिन के हिसाब से पैसे मिलेंगे। यह घोषणा असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सर्मा ने किया है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को आर्थिक प्रोत्साहन देकर उन्हें और उमके परिवारों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
छात्राओं को पढ़ने आने के बदले आर्थिक प्रोत्साहन देनेवाला असम अपने आप में पहला राज्य ही है। सरकार की यह योजना अभी मूर्तरूप लेनी है। जिसके बाद असम में छात्राओं के लिए ये एक गोल्डन अवसर होगा कि वे पढ़कर किस्मत बदलेंगी और वो भी बोझ न बनते हुए।
ये भी पढ़ें – ओवैसी ऐसे बिगाड़ेंगे ममता का खेल?
Wheels of Empowerment 🛵
Today, along with Min @JogenMohan, MPs @KamakhyaTasa & @ToponKumarGogo1 and MLAs, distributed scooters to 948 meritorious girl students in Sivasagar.
Congratulations to the recipients of Dr Banikanta Kakati Merit Award. Best wishes 💐#AssamEduCare pic.twitter.com/jmFKe7NVKt
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 3, 2021
असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सर्मा ने सिवसागर के कार्यक्रम में घोषणा कि है प्रतिदिन स्कूल आनेवाली छात्राओं को 100 रुपए दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार डेढ़ हजार और दो हजार रुपए स्नातक और अधिस्नातक स्तर की छात्राओं के अकाउंट में जमा कराएगी। यह कार्य जनवरी अंत से शुरू होगा जिससे छात्राएं पढ़ाई की सामग्री खरीदने में इन पैसों का उपयोग कर पाएं।
ये भी पढ़ें – ‘ये आपको शोभा नहीं देता उद्धव जी!’
असम सरकार ने बताया कि, यह योजना पिछले साल ही कार्यान्वित होनी थी लेकिन कोविड-19 के संक्रमण के कारण इसमें देरी हुई है। शिक्षा मंत्री सिवसागर में व्हील्स ऑफ एंपावरमेंट नामक कार्यक्रम में बोल रहे थे। जिसमें 948 उत्कृष्ट छात्राओं को स्कूटर देकर उन्होंने सम्मानित किया।
Join Our WhatsApp Community