असम मेघालय के बीच बन गई वो बिगड़ी बात, केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में सहमति की फिफ्टी-फिफ्टी

108

असम और मेघालय के बीच सीमा को लेकर जो विवाद चलता रहा है, उस पर सहमती बन गई है। इस संदर्भ में नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री की उपस्थिति में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। परंतु, 12 विवादों में से अभी छह पर ही सहमति बन पाई है। यानि विवादों के फिफ्टी प्रतिशत सुलझने की आशा है।

पूर्वोत्तर के दो राज्य पिछले पचास वर्षों से सीमा विवाद को लेकर आमने-सामने रहे हैं। दोनों राज्यों के बीच कुल 884.9 किलोमीटर की सीमा रेखा है। जिसमें निन्मलिखित विवादित स्थान हैं… जिसमें ताराबारी, गिजांग जंगल, बोकलापारा, पिल्लांगकाटा, रतचेर्रा, बोरदुआर, लांगपीह, नॉंगवाह, मातामूर, खानपारा-पिलंकाटा, देशदेमोरियाह ब्लॉक 1 और 2 और हहीम। जिन छह स्थानों पर सहमति बनी है उसमें 36 गांव आते हैं, जो 36.79 स्क्वेयर किलोमीटर में विस्तृत है।

इसे लेकर कई बार हिंसक झड़पें भी होती रही हैं। जिसे समाप्त करने के लिए कई बार सरकारी स्तर पर चर्चा हो चुकी है। परंतु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा इस विवाद के निपटारे में लक्ष्य केंद्रित करने के परिणास्वरूप यह विवाद लगभग सुलझने की ओर है। पचास प्रतशत क्षेत्रों में समझौता होने विवाद के 70 प्रतिशत क्षेत्र में सहमति बन गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.