3 नवबंर को गोपालगंज विधानसभा के 330 मतदान केन्द्रों पर उप चुनाव को लेकर वोट डाले जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर जिले डीएम डॉ नवल किशारे चौधरी, एसपी आनंद कुमार, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, डीडीसी अभिषेक रंजन सहित जिले से लेकर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी लगें हुए है। इसके लिए गठित 22 कोषांग के नोडल अधिकारियों ने अपने अपने विभाग के कार्यो को पूरा करने में लगे हुए है। उप चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस ने चुनाव को चुनौती मानते हुए अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव संपन्न कराने कि अपनी पूरी प्लानिंग की जानकारी दी।
चप्पे-चप्पे पर पहरा
विधानसभा में पड़ने वाले सदर, थावे व उचकागांव प्रखंड के हर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात होगी। अपराधी एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोग होंगे सलाखों के पीछे। ग्रामीणों के साथ आपसी सामंजस्य बनाए रखने के लिए डीएम व एसपी स्वयं गांव में कैंप करेंगे। इसके साथ ही शराब एवं प्रलोभन के द्वारा मतदाताओं को डराने एवं धमकाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उप चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पूरे विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस अफसर और जवान रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस के कर्मी पूरी चौकसी बरतेंगे। सभी सेक्टरों में दंडाधिकारी, पुलिस अफसर गश्त लगाएंगे। जोनल मजिस्ट्रेट भी अपनी ड्यूटी निभाएंगे। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अनुमंडल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इन सीट पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को काउंटिंग होगी।