Assembly elections 2025: क्या बिहार में चलेगा एनडीए का महाराष्ट्र मॉडल या फिर…?

चर्चा है कि बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र मॉडल को बिहार में इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया रुख से उन चर्चाओं को और बल मिला है।

82

 Assembly elections 2025:बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब एक साल से भी कम समय बचा है। ऐसे में यह संकेत मिल रहा है कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीएम का चेहरा बनाने को लेकर एनडीए में असमंजस की स्थिति है। इस बीच महाराष्ट्र मॉडल को राज्य में लागू करने की संभावना पर भी चर्चा हुई है।

बिहार में पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुआ था। उस कार्यक्रम पर गौर करें तो आगामी चुनाव में अब सिर्फ 10 महीने ही बचे हैं। ऐसे में बिहार चुनावी मोड में आना शुरू हो गया है। उस राज्य में एनडीए की सरकार है जिसमें बीजेपी, जेडीयू और अन्य पार्टियां शामिल हैं।

भले ही बीजेपी के पास सीटें ज्यादा हों…
पिछले चुनाव में बीजेपी ने नीतीश की जेडीयू से ज्यादा सीटें जीती थीं। इसके बावजूद बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद पर दावा नहीं किया और नीतीश फिर उस पद पर काबिज हो गये। ढाई साल पहले महाराष्ट्र में भी कुछ हुआ था। बीजेपी ने शिवसेना से अलग हुए एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया। महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव शिंदे के नेतृत्व में महायुति ने लड़ा था। हालांकि, उन्होंने चुनाव के दौरान सीएम के चेहरे के तौर पर सीधे तौर पर किसी के नाम की घोषणा करने से परहेज किया। इस चुनाव में महायुति को बड़ी सफलता मिली। अधिक सीटें जीतने वाले बीजेपी नेता देवेन्द्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री पद मिला।

बिहार में महाराष्ट्र मॉडल
अब चर्चा है कि बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र मॉडल को बिहार में इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई जा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया रुख से उन चर्चाओं को और बल मिला है। महाराष्ट्र की तरह, एनडीए ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा नहीं की। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव का सामना करेंगे। एनडीए के घटक दल एक साथ बैठेंगे और फैसला लेंगे।

Central Government: 15वें वित्‍त आयोग ने ग्रामीण विकास के लिए उप्र को 1599 तो आंध्र को दिए इतने करोड़ रुपये

नीतीश कुमार पर सस्पेंस
शाह ने जवाब दिया कि मैं फैसले के बाद आपको बताऊंगा। इसका जवाब राजनीतिक सस्पेंस को बढ़ाना था। इसका मतलब यह निकाला जाने लगा है कि बीजेपी 73 साल के नीतीश का चेहरा आगे नहीं करने पर अड़ सकती है। बेशक, बातचीत शुरू होने के बाद एनडीए में सीटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है। पार्टी ताल ठोक रही है कि एनडीए आगामी चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगा, हालांकि, राजनीतिक विश्लेषक इस ओर इशारा कर रहे हैं कि असली पेंच वहीं है। शिंदे के नेतृत्व में महायुति ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ा, हालांकि, वे इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी ने कहा है कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर सभी घटक दल फैसला लेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.