Assembly elections: दिल्ली की सर्द हवा और ठंड के बीच सियासी पारा गरम है। आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के मद्देनजर मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की योजनाओं की घोषणा कर रही है। महिला सम्मान योजना के बाद पुजारी और ग्रंथियों को 18000 रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने घोषणा तो की लेकिन पैसा आज तक महिलाओं के खाते में नहीं आया।
केजरीवाल के सियासी पत्ते
जब दिल्ली चुनाव के मुहाने पर है तो केजरीवाल को दिल्ली की महिलाओं की याद अब क्यों आई? आखिर महिला सम्मान योजना के तहत क्या चुनाव से पहले दिल्ली की महिलाओं के खाते में पैसे आ सकेंगे ऐसा तो नहीं की आम आदमी पार्टी रजिस्ट्रेशन के नाम पर उलझा कर वोटो की फसल काटना चाहती है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ने किया पलटवार
केजरीवाल की मुफ्त की बिसात को भाजपा और कांग्रेस बखूबी समझती है। इसलिए दोनों ने आम आदमी पार्टी पर जमकर पलटवार किया। केजरीवाल हर दिन मुफ्त की नई-नई घोषणाएं कर रहे है। अभी तो चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। दिल्ली में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सियासत का स्तर कहां जाएगा।
केजरीवाल की घोषणाओं का सच
भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि केजरीवाल ने पंजाब में ऐलान के बाद अपना वादा पूरा नहीं किया लेकिन दिल्ली में झूठ बोल रहे हैं महिलाओं के कार्ड बना रहे हैं सरकार ने स्कीम लॉन्च नहीं की लेकिन झूठे कार्ड बना रहे है यह घोटाला है।
आप ने लॉन्च की पुजारी -ग्रंथी योजना
मंगलवार 31 दिसंबर से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया है। इसके तहत मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारे की ग्रंथियों को 18000 रुपए हर महीने देने का वादा किया है। 31 दिसंबर से इसके रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए है।