Assembly elections: मुख्यमंत्री धामी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर बोला हमला, किया यह दावा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार करने के मामले में कांग्रेस से भी आगे बढ़ गई है। आआपा सरकार के कुप्रबंधन का ही नतीजा है कि 31 सालों में पहली बार दिल्ली को राजस्व घाटे का सामना करना पड़ रहा।

52

Assembly elections: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 फरवरी को दिल्ली के द्वारका में भाजपा प्रत्याशी पद्युमन राजपूत के लिए जनसभा को संबोधित कर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने को बेताब है। दिल्ली की जनता के जोश और उत्साह को देखकर यह निश्चित है कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है।

परिवारवाद का आरोप
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि द्वारका में एक तरफ ऐसे प्रत्याशी मैदान में है, जो परिवारवाद को बढ़ाते हैं और टिकट खरीद कर लाते हैं, दूसरी ओर कर्मठ और जनसेवा को समर्पित प्रद्युमन खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इसलिए समान नागरिक संहिता लागू हो पाई क्योंकि वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने यूसीसी में ऐसे प्रावधान किए हैं जिससे अब कोई भी आफताब दिल्ली की तरह श्रद्धा वालकर के साथ हैवानियत नहीं कर सकेगा।

केजरीवाल पर हमला
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार करने के मामले में कांग्रेस से भी आगे बढ़ गई है। आआपा सरकार के कुप्रबंधन का ही नतीजा है कि 31 सालों में पहली बार दिल्ली को राजस्व घाटे का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने कहा कि जब कोविड में दिल्ली की जनता ऑक्सीजन के लिए तड़प रही थी, तब केजरीवाल आठ बंगलों को तोड़कर शीशमहल बना रहे थे। केजरीवाल की नाकारा सरकार के कारण ही दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा कि इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर चल रही है और लोगों को डबल इंजन बनाने के लिए पांच फरवरी का इंतजार है।

Bangladesh: सीमा पर अवैध बंकर बना रही थी बांग्लादेशी सेना, BSF ने ऐसे फेरा मंसूबे पर पानी

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचरण बोरा, राजेंद्र मित्तल, रामनिवास दहिया, गौरव चौधरी, पूनम जिंदल, सत्येंद्र सिंह, मनोज चौधरी, गंभीर सिंह नेगी, धर्मेंद्र सिंह, नीरज, कुनाल मेहता, विनय रोहिला, अशोक, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.